Monday, March 31, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमध्य प्रदेशPM Modi ने बागेश्वर धाम पहुंचकर किए बालाजी के दर्शन, कैंसर अस्पताल...

PM Modi ने बागेश्वर धाम पहुंचकर किए बालाजी के दर्शन, कैंसर अस्पताल का शिलान्यास

छतरपुर: PM Modi रविवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम पहुंचे। गढ़ा गांव में बने हेलीपैड पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने उनका स्वागत किया। बागेश्वर धाम पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी ने बालाजी के दर्शन किए।

कैंसर अस्पताल का शिलान्यास

प्रधानमंत्री मोदी रविवार दोपहर करीब दो बजे वायुसेना के विशेष विमान से दिल्ली से खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचे और यहां से वायुसेना के हेलीकॉप्टर से गढ़ा गांव (राजनगर) पहुंचे। यहां से प्रधानमंत्री बागेश्वर धाम पहुंचे और भगवान बालाजी के दर्शन कर आरती की। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने यहां प्रधानमंत्री मोदी को भगवान बालाजी की मूर्ति भेंट की। बागेश्वर धाम जनसेवा समिति द्वारा बनाए जा रहे 100 बिस्तरों वाले कैंसर अस्पताल का शिलान्यास किया।

यह अस्पताल 25 एकड़ भूमि पर 218 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा और इसे तीन साल में पूरा किया जाएगा। इसके बाद प्रधानमंत्री शाम को भोपाल पहुंचेंगे और कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय ऑडिटोरियम में भाजपा पदाधिकारियों, सांसदों और विधायकों से बातचीत करेंगे। राजभवन में रात्रि विश्राम के बाद वे सोमवार को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया PM Modi का स्वागत

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री मोदी का मध्य प्रदेश में स्वागत किया है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि मैं मध्य प्रदेश की धरती पर आपका हृदय से वंदन और अभिनंदन करता हूं। प्रधानमंत्री मोदी बागेश्वर धाम जाएंगे और जटाशंकर महादेव के आशीर्वाद से कैंसर अस्पताल का भूमिपूजन करेंगे। शाम को वे मंत्रियों, विधायकों और सांसदों की बैठक भी लेंगे। पहली बार देश के प्रधानमंत्री हमारे राजभवन में अतिथि होंगे। नेहरू प्रधानमंत्री बनकर आए थे लेकिन वे कभी राजभवन में नहीं रुके।

यह भी पढ़ेंः-Chhattisgarh Panchayat Election: अंतिम चरण का मतदान जारी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम के लिए बागेश्वर धाम में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कांस्टेबल निरपत सिंह को अचानक चक्कर आ गया। उनके साथियों ने उन्हें अस्थाई अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के मुताबिक निरपत सिंह को दिल का दौरा पड़ा है। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छतरपुर जिला अस्पताल भेज दिया गया। निरपत सिंह ग्वालियर के रहने वाले हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें