कटनी: मध्य प्रदेश में बीजेपी द्वारा निकाली जा रही पांच जन आशीर्वाद यात्राएं 22-23 सितंबर तक खत्म हो जाएंगी, लेकिन इनका औपचारिक समापन 25 सितंबर को पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर भोपाल में कार्यकर्ता महाकुंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री इस महाकुंभ से पार्टी के चुनाव अभियान की शुरुआत भी करेंगे।
महाकुंभ में पार्टी के लाखों बूथ स्तर के कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे और आगामी चुनाव के लिए प्रधानमंत्री से मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे। यह जानकारी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने शनिवार को कटनी जिले के मुड़वारा में आयोजित प्रेसवार्ता में दी।शर्मा ने कहा कि हम अपनी केंद्र और राज्य सरकार के गरीब कल्याण और विकास कार्यों तथा मजबूत संगठनात्मक तंत्र के आधार पर चुनाव लड़ेंगे और सफलता हासिल करेंगे। शर्मा ने कहा कि हम सबने देखा है कि 2003 से पहले प्रदेश की क्या हालत थी। इसके बाद आई भाजपा सरकार ने प्रदेश का विकास शुरू किया और जनहित की कई योजनाएं शुरू कीं।
जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर कही ये बात
आगे उन्होंने कहा कि इन्हीं कार्यों और योजनाओं को लेकर हम पूरे प्रदेश में पांच जन आशीर्वाद यात्राओं के माध्यम से जनता के बीच जा रहे हैं। इन यात्राओं को जनता का अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है। बड़ी संख्या में युवा, महिलाएं और आम लोग पार्टी की सदस्यता ले रहे हैं। शर्मा ने कहा कि इन सभी यात्राओं को जनता का समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है, जो अविस्मरणीय और ऐतिहासिक है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पिछले दिनों इन यात्राओं के दौरान 1000 से ज्यादा छोटी-बड़ी सभाएं हुई हैं, जिनमें लाखों लोग मौजूद थे। अकेले विंध्य क्षेत्र की यात्रा में कल तक साढ़े पांच लाख लोग शामिल हो चुके थे। इन यात्राओं के दौरान हमने ‘मन में मोदी’ अभियान चलाकर यात्राओं को सदस्यता अभियान से भी जोड़ा है।
यह भी पढ़ें-शुभेंदु अधिकारी का आरोप, TET परीक्षा से 25 करोड़ रुपये का गबन करेगी बंगाल सरकार!
इस अभियान के दौरान मिस्ड कॉल के जरिए करीब 51 हजार लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली है। अब तक 11 लाख 43 हजार से ज्यादा लोग पार्टी से जुड़ चुके हैं। हमारा लक्ष्य 40 लाख से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ने का है और जन आशीर्वाद यात्राओं के दौरान ही हम इस लक्ष्य को हासिल कर लेंगे। हमारा लक्ष्य 40,000 लोगों को नए सदस्य बनाना है और मुझे विश्वास है कि हम इस यात्रा के दौरान इस लक्ष्य को हासिल कर लेंगे। शर्मा ने कहा कि यात्रा के दौरान हम लोगों से अपने घोषणापत्र के लिए सुझाव भी ले रहे हैं। इसके लिए जगह-जगह आकांक्षा पेटियां रखी गई हैं और यात्रा के साथ-साथ उपलब्ध भी कराई जा रही हैं। इसके अलावा हर जिले में प्रबुद्धजन सम्मेलन आयोजित कर जनता की आकांक्षाओं और अपेक्षाओं को जानने का प्रयास किया जा रहा है। जनता से मिले सुझावों पर हमारी घोषणा पत्र समिति विचार करेगी और उन सुझावों को घोषणा पत्र में शामिल किया जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)