उत्तराखंड Featured

PM Modi Uttarakhand Visit: पीएम मोदी ने किए आदि कैलाश के दर्शन, पार्वती कुंड में की पूजा-अर्चना

pm-modi-uttarakhand-visit-parvati-kund PM Modi Uttarakhand Visit- देहरादूनः पीएम नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड दौरे पर हैं। सबसे पहले पीएम मोदी ने पिथौरागढ़ में पार्वती कुंड और आदि कैलाश के दर्शन किए। पार्वती कुंड में पीएम मोदी ने पूजा की। इस दौरान प्रधानमंत्री पूरी तरह से आध्यात्म के रंग में रंगे नजर आए। इसके बाद पीएम मोदी ने गुंजी गांव का दौरा किया और सैनिकों सहित स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना।

आध्यात्म के रंग में रंगे नजर पीएम मोदी

इससे पहले गुरुवार सुबह पिथौरागढ़ पहुंचे पीएम मोदी का नैनी सैनी एयरपोर्ट से लेकर सभा स्थल स्पोर्ट्स स्टेडियम तक भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके अलावा गुंजी में स्थानीय लोगों ने पारंपरिक वेशभूषा और ढोल-नगाड़ों के साथ प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत किया। इस दौरान प्रधानमंत्री पूरी तरह से आध्यात्म के रंग में रंगे नजर आए और खास वस्त्र पहने। उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ ड्रम भी बजाया। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने सेना और आईटीबीपी के जवानों से बात कर उनका हौसला भी बढ़ाया। ये भी पढ़ें..Buxar Train Accident: अचनाक लगा एक झटका और मच गई चीख-पुकार, कांपते यात्रियों की मदद को दौड़ पड़े ग्रामीण pm-modi-pithoragarh

पीएम मोदी ने डमरू और शंख भी बजाया

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने पार्वती कुंड में पूजा-अर्चना की। फिर शिव का ध्यान करके उन्होंने आदि कैलाश के भी दर्शन किये। इस दौरान प्रधानमंत्री डमरू, घंटा और शंख बजाते भी दिखे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी गुंजी गांव गए। पूजा-अर्चना के साथ-साथ प्रधानमंत्री ने जोलीकोंग आदि कैलाश में ध्यान भी किया और स्थानीय लोगों ने भी पारंपरिक पगड़ी, रंग (कपड़ा) पहना और वही कपड़े पहनकर पूजा-अर्चना की और आदि कैलाश के दर्शन किए। pm-modi-pithoragarh

पीएम मोदी आज उत्तराखंड को देंगे करोड़ों की सौगात

फिर पीएम मोदी अल्मोडा जिले के जागेश्वर धाम के लिए रवाना हो गये, जहां वह पूजा और दर्शन करेंगे। लगभग 6200 फीट की ऊंचाई पर स्थित जागेश्वर धाम में लगभग 224 पत्थर के मंदिर हैं। इतना ही नहीं, आज प्रधानमंत्री 4200 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर उत्तराखंड राज्य को सौगात देने जा रहे हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)