देश Featured राजनीति

PM Modi Gujarat: गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी, 5,800 करोड़ की देंगे सौगात

PM Modi visits gujarat PM Modi Gujarat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज और कल (30 और 31 अक्टूबर) गुजरात दौरे पर रहेंगे। वह आज सुबह करीब 10:30 बजे अंबाजी मंदिर में पूजा और दर्शन करेंगे। इसके बाद वह दोपहर करीब 12 बजे मेहसाणा में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री कल सुबह करीब 8 बजे केवड़िया जाएंगे और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।

5800 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात

इसके बाद वह मेहसाणा जाएंगे, जहां करीब 5,800 करोड़ रुपये की रेल, सड़क, पेयजल और सिंचाई से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। वह केवड़िया में कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी 98वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स के अधिकारी प्रशिक्षुओं को भी संबोधित करेंगे, जिसे आरंभ 5.0 के नाम से जाना जाता है। प्रधानमंत्री जिन परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे उनमें वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डब्ल्यूडीएफसी) का न्यू भांडू-न्यू साणंद (एन) खंड, वीरमगाम-सामाखियाली रेल लाइन का दोहरीकरण, कटोसन रोड-बेचराजी, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल साइडिंग) शामिल हैं। ) रेल प्रमुख कार्य (एचडब्ल्यू) और 80 न्यूनतम तरल निर्वहन (एमएलडी) क्षमता का जल उपचार संयंत्र। ये भी पढ़ें..आंध्र प्रदेश ट्रेन हादसे में अब तक 14 की मौते, 100 से ज्यादा घायल, 22 ट्रेनें रद्द, 18 का रूट डायवर्ट महिसागर जिले के संतरामपुर तालुका में प्रधानमंत्री सिंचाई सुविधा परियोजना, साबरकांठा के नरोदा-देहगाम-हरसोल-धनसुरा रोड के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण परियोजना, गांधीनगर जिले में कलोल नगर पालिका सीवेज और सेप्टेज प्रबंधन परियोजना, सिद्धपुर (पाटन), पालनपुर (बनासकांठा) बयाद ( अरावली) और वडनगर (मेहसाणा) सीवेज प्लांट परियोजना की आधारशिला रखेंगे।

राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में हिस्सा भी लेंगे हिस्सा

इसके अलावा प्रधानमंत्री कल राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि देंगे। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय एकता दिवस परेड देखेंगे। इसमें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और राज्य पुलिस की विभिन्न टुकड़ियां शामिल होंगी। परेड के मुख्य आकर्षणों में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की सभी महिला बाइकर्स द्वारा डेयर डेविल शो, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का महिला पाइप बैंड, गुजरात महिला पुलिस का कोरियोग्राफ विशेष कार्यक्रम, विशेष एनसीसी शो, स्कूल बैंड प्रदर्शन, फ्लाईपास्ट शामिल थे। भारतीय वायु सेना का वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम।

ट्रॉमा सेंटर की रखेंगे आधारशिला

प्रधानमंत्री केवड़िया में 160 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। उद्घाटन की जाने वाली परियोजनाओं में एकता नगर से अहमदाबाद तक हेरिटेज ट्रेन, नर्मदा आरती लाइव परियोजना, कमलम पार्क, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी परिसर के भीतर एक पैदल मार्ग, 30 नई ई-बसें, 210 ई-साइकिल और कई गोल्फ कार्ट, एकता द सिटी शामिल हैं। इसमें शहर गैस वितरण नेटवर्क और गुजरात राज्य सहकारी बैंक के 'सहकार भवन' से संबंधित परियोजनाएं शामिल हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री केवड़िया में एक ट्रॉमा सेंटर और सोलर पैनल वाले एक उप-जिला अस्पताल की आधारशिला भी रखेंगे। अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)