Sunday, January 19, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशपीएम मोदी ने विपक्ष को लिया आड़े हाथों, बोले- राजनीतिक स्वार्थवश यूपी...

पीएम मोदी ने विपक्ष को लिया आड़े हाथों, बोले- राजनीतिक स्वार्थवश यूपी को किया इस्तेमाल

लखनऊः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष को आड़े हाथो लेते कहा कि बीते दशकों में यूपी को हमेशा राजनीति के चश्मे से देखा गया। दिल्ली के सिंहासन का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर गुजरता है, इसका सपना देखने वाले तो बहुत से लोग आए और गए। किसी ने यह नहीं सोचा की उत्तर प्रदेश देश के विकास में अग्रिम भूमिका निभा सकता है। उन्होंने कहा कि किसी ने वंशवाद, किसी ने परिवार के लिए और किसी ने अपने राजनीतिक स्वार्थवश यूपी को इस्तेमाल किया। अपने स्वार्थ में डूबे इन लोगों ने यूपी को अथक समृद्धि से जोड़ा ही नहीं, बल्कि खुद को समृद्ध किया। अब यूपी ऐसे लोगों के कुचक्र से बाहर निकल आया है। यूपी भारत के ग्रोथ इंजन का पावर हाउस बन सकता है, यह विश्वास हाल के वर्षों में बना है। कहा कि हर अन्न का दाना लाभार्थियों की थाली तक पहुंच रहा है।

पीएम मोदी ने गुरुवार को यूपी में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण महोत्सव का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हर अन्न का दाना लाभार्थियों की थाली तक पहुंच रहा है। इस दौरान उन्होंने बनारस, कुशीनगर, झांसी, सुल्तानपुर, सहारनपुर में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के एक-एक लाभार्थियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संवाद भी किया। प्रधानमंत्री ने लाभार्थियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संवाद के बाद राजनीतिक विरोधियों को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि अब लूट का रास्ता नहीं बचा है। आज से दो साल पहले 5 अगस्त को ही जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटा और पिछले साल इसी दिन भव्य राम मंदिर की निर्माण की ओर देश ने कदम रखा। आज फिर देश के लिए उमंग का अवसर है क्योंकि ओलंपिक में आज ही के दिन हमारे हॉकी खिलाड़ियों ने मेडल जीतकर पुराने गौरव को हासिल करने का मौका दिया है। यह संयोग है कि आज ही यूपी के 15 करोड़ लोगों के लिए अन्न वितरण का आयोजन हो रहा है। कुछ लोग संसद को रोकने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन देश के 130 करोड़ लोग ऐसा नहीं होने देंगे।

यह भी पढ़ेंःदर्दनाक ! नवग्राम में ट्रक-मैटाडोर की टक्कर में चार लोगों की…

प्रधानमंत्री ने कहा कि जुलाई में एक लाख 16 हजार करोड़ से ज्यादा का जीएसटी कलेक्शन होना ये दिखाता है कि देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर आ रही है। देश का पहला मेड इन इंडिया विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रांत का समुद्र में ट्रायल चल रहा है। मोदी ने कहा कि कोरोना संक्रमण की कठिन परिस्थितियों में भी देश ने अभूतपूर्व उपलब्धियां हासिल की हैं। कोरोना टीकाकरण के मामले में भारत 50 करोड़ टीके लगाने की दहलीज पर खड़ा है। जुलाई में जीएसटी संग्रह 1.16 लाख करोड़ रुपये हुआ है जो बताता है कि अर्थव्यवस्था गति पकड़ रही है। आजादी के बाद पहली बार किसी एक महीने में ढाई लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा का निर्यात हुआ है। प्रधानमंत्री ने कर्म योगी बताते हुए कहा कि योगी के नेतृत्व में यूपी तेजी से बदल रहा है विकास की ओर अग्रसर हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि हाल ही में केंद्र सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में दो बड़े फैसले किए हैं जिनका लाभ उत्तर प्रदेश बड़े पैमाने पर उठा सकता है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें