असम दौरे पर पीएम मोदी, कई योजनाओं की देंगे सौगात

0
48

गुवाहाटीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को फिर से असम के दौरे पर पहुंच रहे हैं। अपने दौरे में प्रधानमंत्री राज्य को कई योजनाओं की सौगात देने वाले हैं। इसे लेकर राज्यवासी बेहद उत्साहित हैं। प्रधानमंत्री मोदी सोमवार सुबह 11.30 बजे असम के धेमाजी जिला के सिलापथार में आयोजित एक कार्यक्रम में तेल और गैस क्षेत्र की महत्वपूर्ण परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

इसी दौरान वह इंजीनियरिंग कॉलेजों का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। असम में प्रधानमंत्री इंडियन ऑयल की बंगाईगांव रिफाइनरी में आईएनडीएमएएक्स यूनिट, डिब्रूगढ़ के मधुबन में ऑयल इंडिया लिमिटेड के सेकेंडरी टैंक फार्म और तिनसुकिया जिला के माकुम स्थित हेबड़ा गांव में निर्मित एक गैस कंप्रेसर स्टेशन को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। वहीं, धेमाजी इंजीनियरिंग कॉलेज का भी उद्घाटन करेंगे और सुआलकुची में इंजीनियरिंग कॉलेज की आधारशिला रखेंगे।

यह भी पढ़ें-‘किसान मजदूर रैली में पंजाब के गांवों में दिल्ली पुलिस के…

इंडियन ऑयल की बंगाईगांव रिफाइनरी की आईएनडीएमएएक्स इकाई, इंडियन ऑयल-आर एंड डी द्वारा स्वदेशी रूप से विकसित तकनीक से तैयार की गयी है। इससे भारी फीडस्टॉक्स से उच्च एलपीजी और उच्च-ऑक्टेन गैसोलीन का उत्पादन किया जा सकेगा। यूनिट रिफाइनरी की क्रूड प्रोसेसिंग क्षमता को 2.35 एमएमटीपीए (मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष) से बढ़ाकर 2.7 एमएमटीपीए कर देगी। इसके चालू होने से एलपीजी उत्पादन में 50 टीएमटी (हजार मीट्रिक टन) से 257 टीएमटी और मोटर स्पिरिट (पेट्रोल) का उत्पादन 210 टीएमटी से बढ़कर 533 टीएमटी हो जाएगा।