फ्रांस के बाद श्रीलंका और मॉरिशियस में लॉन्च होगा UPI, पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से लेंगे भाग

52

PM Modi UPI Payment: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ सोमवार को दोपहर एक बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से श्रीलंका और मॉरीशस में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) सेवाओं और मॉरीशस में रूपे कार्ड सेवाओं के शुभारंभ का गवाह बनेंगे।

देशों के बीच डिजिटल कनेक्टिविटी बढ़ेगी

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, भारत फिनटेक इनोवेशन और डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर में अग्रणी बनकर उभरा है। प्रधानमंत्री ने हमारे विकास अनुभवों और नवाचार को साझेदार देशों के साथ साझा करने पर जोर दिया है। श्रीलंका और मॉरीशस के साथ भारत के मजबूत सांस्कृतिक और लोगों से लोगों के संबंधों को देखते हुए इस लॉन्च से तेज और निर्बाध डिजिटल लेनदेन अनुभव के जरिए व्यापक वर्ग के लोगों को इसका फायदा होगा और देशों के बीच डिजिटल कनेक्टिविटी बढ़ेगी।

इंडी गठबंधन को बड़ा झटका, दिल्ली की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी AAP, केजरीवाला का ऐलान

ये लॉन्च श्रीलंका और मॉरीशस की यात्रा करने वाले भारतीय नागरिकों के साथ-साथ भारत की यात्रा करने वाले मॉरीशस के नागरिकों के लिए यूपीआई निपटान सेवाओं की उपलब्धता को सक्षम करेगा। मॉरीशस में रूपे कार्ड सेवाओं के विस्तार से मॉरीशस के बैंक मॉरीशस में रूपे तंत्र के आधार पर कार्ड जारी करने में सक्षम होंगे और भारत और मॉरीशस दोनों में निपटान के लिए रूपे कार्ड के उपयोग की सुविधा प्रदान करेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)