Home टॉप न्यूज़ कोरोना की स्थिति पर पीएम मोदी शुक्रवार को करेंगे समीक्षा, पश्चिम बंगाल...

कोरोना की स्थिति पर पीएम मोदी शुक्रवार को करेंगे समीक्षा, पश्चिम बंगाल का दौरा किया रद्द

नई दिल्लीः देश में कोरोना महामारी की भयावहता को देखते हुए अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रबंधन की कमान स्वयं ही संभाल ली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कोरोना के चलते देश के हालात पर एक हाईलेवल की बैठक करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में होने वाली उनकी जनसभाओं को भी रद्द कर दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात की जानकारी स्वयं ट्वीट कर दी है। इससे पूर्व केंद्र सरकार ने कठोर आपदा प्रबंधन कानून 2005 को भी लागू कर दिया है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि वह कल कोविड-19 की स्थितियों पर एक हाईलेवल मीटिंग में समीक्षा करेंगे। इसके चलते वह पश्चिम बंगाल नहीं जाएंगे।

यह भी पढ़ेंःआम लोगों की पहुंच से दूर होता जा रहा सोना, 60…

इससे पूर्व प्रधानमंत्री मोदी ने देश में ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर वरिष्ठ अफसरों के साथ बैठक की। जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने सभी राज्यों में ऑक्सीजन की आपूर्ति में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कारखानों से ऑक्सीजन पहुंचाने में ट्रांसपोर्टेशन व्यवस्था में तेजी लाने और समय की बचत के लिए खाली टैंकरों को एयरलिफ्ट कराये जाने के भी निर्देश दिये।

Exit mobile version