Ropeway: PM मोदी काशी को देंगे खास सौगात, देश के पहले अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे की रखेंगे आधारशिला

52
pm-modi-Amrit Bharat Station Scheme

pm-modi-ropeway in varanasi

नई दिल्लीः पीएम नरेंद्र मोदी 24 मार्च को अपने संसदीय क्षेत्र बनारस में बड़ी सौगात देंगे। प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी में देश के पहले सार्वजनिक परिवहन रोपवे की आधारशिला रखेंगे। पीएम वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर इसका शिलान्यास करेंगे, जिसकी तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं। रोपवे बन जाने के बाद काशी विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की राह आसान हो जाएगी। रेलवे स्टेशन पहुंचने पर पर्यटक कुछ ही मिनटों में गोदौलिया पहुंच जाएंगे और फिर बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए आगे बढ़ेंगे।

ये भी पढ़ें..खालिस्तान समर्थक अमृतपाल 6 साथियों के साथ गिरफ्तार, पुलिस ने डेढ़ घंटे किया पीछा, पंजाब में इंटरनेट बंद

दरअसल, पहले चरण में रोपवे कैंट रेलवे स्टेशन से शुरू होकर गोदौलिया चौराहे को जोड़ेगा। इस दौरान रोपवे कुल पांच स्टेशनों- कैंट रेलवे स्टेशन, विद्यापीठ स्टेशन, रथ यात्रा, गिरघर और गोदौलिया स्टेशन से होते हुए 4.5 किमी की दूरी तय करेगा। रोपवे के चालू होने के बाद एक से डेढ़ घंटे का समय घटकर 16 मिनट रह जाएगा। साथ ही रोपवे कार में 11 लोगों के बैठने की सुविधा होगी। 555 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट को लेकर प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। प्रथम चरण के लिए 31 करोड़ रुपये की राशि जारी की जा चुकी है।

गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी के 24 मार्च को होने वाले वाराणसी दौरे पर इसकी नींव रखी जायेगी। हालांकि इसके पहले ही वाराणसी में हलचल तेज हो गई है। विशेष रूप से काशी विश्वनाथ मंदिर में आने वाले शिव भक्तों के लिए यह एक महान उपहार माना जाता है। आमतौर पर कैंट से गोदौलिया जाने में एक से डेढ़ घंटे का समय लगता है, लेकिन रोपवे बनने के बाद यह सफर 16 मिनट में पूरा कर सकेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)