Featured राजनीति

काशी के प्रसिद्ध देव दीपावली में शामिल होंगे पीएम मोदी, शुरू हुईं तैयारियां

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देव दीपावली पर्व पर 30 नवम्बर को वाराणसी आयेंगे। वैश्विक पहचान बना चुकी देव दीपावली में प्रधानमंत्री के संभावित आगमन का संकेत प्रधानमंत्री कार्यालय से भी जिला प्रशासन को मिला है। प्रधानमंत्री के दौरे को देख जिला प्रशासन ने सुरक्षा संबंधी तैयारियां शुरू कर दी है। भाजपा काशी क्षेत्र के पदाधिकारी भी प्रधानमंत्री के भव्य स्वागत के लिए तैयारियों में जुट गये है। संभावित कार्यक्रम स्थल पर भी तैयारियां चल रही है।

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री 30 नवम्बर को अपरान्ह तीन बजे वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पर आयेंगे। यहां प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं प्रधानमंत्री की अगवानी करेंगे। यहां से प्रधानमंत्री मिर्जामुराद बाजार से सटे खजुरी गांव में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम में पांच हजार भाजपा कार्यकर्ताओं की सभा को भी प्रधानमंत्री संबोधित करेंगे। यहां से प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से सूजाबाद अस्थाई हेलीपैड पर पहुंचेंगे। पड़ाव स्थित बाबा अवधूत भगवान आश्रम रामघाट से क्रूज पर सवार प्रधानमंत्री गंगा की लहरों में भ्रमण कर विश्वप्रसिद्ध देव दीपावली देखेंगे।

यह भी पढ़ेंः-सैटेलाइट तस्वीरों को लेकर राहुल गांधी ने उठाया डोकलाम में घुसने का मुद्दा

संभावना है कि प्रधानमंत्री दशाश्वमेध घाट पर पहुंच कर गंगा आरती भी देख सकते है। गंगा आरती देख प्रधानमंत्री क्रूज से ही राजघाट जाएंगे और वहां से सारनाथ पहुंचेंगे। सारनाथ में लाइट एंड साउंड शो देखने के बाद रिंग रोड होते हुए रात नौ बजे तक प्रधानमंत्री बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से विशेष विमान से दिल्ली रवाना होंगे। प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम और शहर में मौजूदगी के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।