Vande Bharat: PM मोदी कल दिल्ली-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

25

vande-bharat- express-train

जयपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (12 अप्रैल) को दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राजस्थान की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat) को हरी झंडी दिखाएंगे। कार्यक्रम के दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जयपुर में मौजूद रहेंगे। अजमेर-दिल्ली कैंट-अजमेर वंदे भारत ट्रेन की नियमित सेवा 13 अप्रैल से शुरू होगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार 12 अप्रैल को ट्रेन संख्या 09617 जयपुर-दिल्ली कैंट वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल ट्रेन सेवा जयपुर से सुबह 11 बजे रवाना होकर शाम 4 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी। उद्घाटन विशेष ट्रेन सेवा मार्ग पर गांधीनगर,बांदीकुई, राजगढ़, जयपुर, बस्सी, दौसा, अलवर, खैरथल, रेवाड़ी, पटौदी रोड, गढ़ी हरसरू और गुड़गांव स्टेशनों पर रुकेगी।

ये भी पढ़ें..Sachin Pilot: सचिन पायलट ने फिर सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, वार्निंग के बाद भी किया अनशन

अजमेर-दिल्ली कैंट-अजमेर वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat) सेवा का नियमित संचालन 13 अप्रैल से किया जाएगा। ट्रेन संख्या 20977, अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन सेवा 13 अप्रैल से सप्ताह में 06 दिन (बुधवार को छोड़कर) अजमेर से सुबह 06.20 बजे, जयपुर आगमन 07.50 बजे और प्रस्थान 07.55 बजे, अलवर आगमन 09.35 बजे और प्रस्थान सुबह 09.37 बजे कर, गुड़गांव 11.15 बजे आगमन और 11.17 बजे प्रस्थान कर 11.35 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 20978, दिल्ली कैंट-अजमेर वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस 13 अप्रैल से दिल्ली कैंट से सप्ताह में 06 दिन (बुधवार को छोड़कर) 18.40 बजे प्रस्थान करेगी और 18.51 बजे गुड़गांव पहुंचेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)