गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, वाइब्रेंट ग्लोबल समिट का करेंगे उद्घाटन

0
3

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 8 से 10 जनवरी तक गुजरात दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के 10वें संस्करण का भी उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री शीर्ष वैश्विक कंपनियों के सीईओ से मुलाकात करेंगे और ग्लोबल फिनटेक लीडरशिप फोरम में बिजनेस लीडर्स के साथ चर्चा करेंगे।

पीएम मोदी 8 से 10 जनवरी तक गुजरात दौरा पर करेंगे

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, मोदी 8 से 10 जनवरी 2024 तक गुजरात का दौरा करेंगे। वह 9 जनवरी को सुबह करीब 9:30 बजे गांधीनगर के महात्मा मंदिर पहुंचेंगे, जहां वह विश्व नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. इसके बाद वह शीर्ष वैश्विक कंपनियों के सीईओ के साथ बैठक करेंगे। वह दोपहर करीब तीन बजे वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल ट्रेड शो का उद्घाटन करेंगे।

ये भी पढ़ें..प्रधानमंत्री शेख हसीना आश्वस्त, बांग्लादेश अवामी लीग के पक्ष में आएगा जनादेश

ये रहा पूरा शेड्यूल

अगले दिन 10 जनवरी को सुबह करीब 9:45 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांधीनगर के महात्मा मंदिर में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह शीर्ष वैश्विक कंपनियों के सीईओ के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री गिफ्ट सिटी के लिए रवाना होंगे, जहां शाम करीब 5:15 बजे वह ग्लोबल फिनटेक लीडरशिप फोरम में बिजनेस लीडर्स के साथ चर्चा करेंगे।

गौरतलब है कि साल 2003 में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट की परिकल्पना की गई थी। आज, वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट समावेशी विकास और सतत विकास के लिए व्यापक सहयोग, ज्ञान साझा करने और रणनीतिक साझेदारी के लिए सबसे प्रतिष्ठित वैश्विक प्लेटफार्मों में से एक बन गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)