देश Featured

आज तमिलनाडु और महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, देंगे कई बड़ी सौगाते

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज (बुधवार) तमिलनाडु और महाराष्ट्र को बड़ा तोहफा देंगे। दोनों राज्यों में प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों की जानकारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने एक्स हैंडल पर साझा की है। साथ ही प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) ने एक विज्ञप्ति जारी कर कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी है।

सड़क से लेकर आवास तक मिलेंगी ये सौगाते

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 9:45 बजे तमिलनाडु के थूथुकुडी में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में वीओ चिदंबरनार बंदरगाह पर आउटर हार्बर कंटेनर टर्मिनल की आधारशिला रखेंगे। यह कंटेनर टर्मिनल वीओ चिदंबरनार पोर्ट को पूर्वी तट के लिए ट्रांसशिपमेंट हब में बदलने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कई परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे। भारत का पहला स्वदेशी हरित हाइड्रोजन ईंधन सेल अंतर्देशीय जलमार्ग जहाज भी लॉन्च करेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान दस राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 75 प्रकाशस्तंभों में पर्यटक सुविधाएं भी राष्ट्र को समर्पित की जाएंगी। बीजेपी के ट्विटर हैंडल से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी सुबह 11:15 बजे तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। पीआईबी के मुताबिक, प्रधानमंत्री वांची मनियाच्ची-नागरकोइल रेलवे लाइन के दोहरीकरण की रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। लगभग 1,477 करोड़ रुपये की लागत से विकसित यह दोहरीकरण परियोजना कन्याकुमारी, नागरकोइल और तिरुनेलवेली से चेन्नई की ओर जाने वाली ट्रेनों के यात्रा समय को कम करने में मदद करेगी। तमिलनाडु को चार सड़क परियोजनाओं की सौगात भी मिलेगी। बीजेपी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 4.30 बजे महाराष्ट्र के यवतमाल में आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम में लाभार्थियों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत 21,000 करोड़ रुपये से अधिक की 16वीं किस्त जारी करेंगे। प्रधानमंत्री करीब 3800 करोड़ रुपये की 'नमो शेतकरी महासम्मान निधि' की दूसरी और तीसरी किस्त भी वितरित करेंगे। इससे पूरे महाराष्ट्र में लगभग 88 लाख लाभार्थी किसानों को लाभ होगा। इस योजना से महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को प्रति वर्ष 6000 रुपये की अतिरिक्त राशि मिलती है। पीआईबी की एक विज्ञप्ति के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे महाराष्ट्र में 5.5 लाख महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को 825 करोड़ रुपये का रिवॉल्विंग फंड वितरित करेंगे। साथ ही, हम पूरे महाराष्ट्र में एक करोड़ आयुष्मान कार्ड का वितरण शुरू करेंगे। प्रधानमंत्री महाराष्ट्र में ओबीसी श्रेणी के लाभार्थियों के लिए मोदी आवास घरकुल योजना शुरू करेंगे। यह भी पढ़ेंः-लोगों का बढ़ रहा होम्योपैथिक व यूनानी चिकित्सा पद्धति में विश्वास प्रधानमंत्री मोदी महाराष्ट्र में सड़क सुविधाओं को मजबूत करने के लिए कई परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इन परियोजनाओं में NH-930 के वरोरा-वानी खंड को चार लेन का बनाना, साकोली-भंडारा और सलाईखुर्द-तिरोरा को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़कों के लिए सड़क उन्नयन परियोजनाएं शामिल हैं। प्रधानमंत्री यवतमाल शहर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)