Wednesday, January 8, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeटॉप न्यूज़पीएम मोदी ने 35 मिनट की यूक्रेन की राष्ट्रपति से बात, इस...

पीएम मोदी ने 35 मिनट की यूक्रेन की राष्ट्रपति से बात, इस सहयोग के लिए जताया आभार

नई दिल्लीः रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बीच सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से फोन पर बात कर यूक्रेन संकट पर चर्चा की। भारत सरकार के सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार लगभग 35 मिनट की इस बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने रूस और यूक्रेन के बीच सीधी बातचीत जारी रखने की सराहना की।

प्रधानमंत्री ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने में सहयोग के लिये वोलोदिमीर का आभार प्रकट किया। इसके अलावा मोदी ने सूमी से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए चल रहे प्रयासों में यूक्रेन सरकार से निरंतर समर्थन मांगा। युद्ध शुरू होने के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो बार रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी बात की है, जिसके दौरान उन्होंने खारकीव, सुमी और ओडेसा से भारतीय नागरिकों को सुरक्षित मार्ग देने का आग्रह किया। सूत्रों के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी वार्ता करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर बातचीत करेंगे।

ये भी पढ़ें..नशे में धुत युवक ने पत्नी के साथ साले और सलहज…

इस बीच, भारत ने भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के विमानों के माध्यम से मानवीय सहायता के हिस्से के रूप में युद्धग्रस्त राष्ट्र को राहत सामग्री भेजना जारी रखा है, जो फंसे हुए भारतीयों को निकालने के लिए तैनात हैं। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के जवानों द्वारा आईएएफ के एक विमान में राहत सामग्री लोड किए जाने का एक वीडियो साझा किया। ये आपूर्ति पोलैंड भेजी जा रही है जहां से इसे यूक्रेन ले जाया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें