Featured दिल्ली बिजनेस

PM Modi: शेयर बाजार के निवेशकों को PM मोदी ने दिया गुरु मंत्र, बताया यहां करें निवेश मिलेगा बंपर रिटर्न

Prime Minister Narendra Modi Speaks In Lok Sabha PM Modi Parliament Speech- नई दिल्लीः गुरुवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर तीन दिनों तक चली बहस का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी, नेहरू गांधी परिवार और अन्य विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला। अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए पीएम मोदी ने शेयर बाजार के निवेशकों को गुरु मंत्र भी दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष खासकर कांग्रेस की ओर इशारा करते हुए कहा कि विपक्ष को सीक्रेट वरदान मिला हुआ है कि वह जिसका बुरा चाहता है, उसका भला होता है। पीएम मोदी ने कहा कि इसका सबसे बड़ा उदाहरण वह खुद हैं। पिछले 20 सालों में इन लोगों ने उन्हें कुछ नहीं कहा, उनके खिलाफ कुछ नहीं किया, लेकिन जितना इन लोगों ने उनका बुरा चाहा, उतना ही उनका भला हुआ। लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जिन सरकारी कंपनियों को आप कोसते हैं, उन पर दांव लगाने वालों को आपके निवेश पर जबरदस्त रिटर्न मिलेगा। ये भी पढ़ें..GST Amendment Bill 2023: वित्तमंत्री सीतारमण आज लोकसभा में पेश करेगी GST संशोधन बिल प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि फोन बैंकिंग घोटाले के कारण एनपीए चिंताजनक स्तर पर पहुंच गया और बाद में इन लोगों ने बैंकों के डूबने की बात की, बैंकों का बुरा चाहा, लेकिन आज बैंकों की हालत देखिए। उन्होंने आगे कहा कि इन लोगों ने रक्षा क्षेत्र में हेलीकॉप्टर बनाने वाली कंपनी एचएएल के दरवाजे पर सभा करके कार्यकर्ताओं को भड़काने का काम किया, लेकिन इस बारे में कुछ नहीं कहा। लेकिन, आज एचएएल ने सबसे ज्यादा राजस्व दर्ज किया है और देश की आन, बान और शान बन गयी है।

LIC हो रही मजबूत

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि उन्होंने एलआईसी के डूबने की भी बात कही थी, लेकिन आज एलआईसी आगे बढ़ रही है, तेजी से आगे बढ़ रही है। विपक्ष पर सियासी हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने निवेशकों को शेयर बाजार में पैसा लगाने की सलाह देते हुए आगे कहा कि शेयर बाजार के लोगों के लिए गुरु मंत्र है कि जिस सरकारी कंपनी को ये (विपक्ष) गाली देते हैं। इसमें पैसा लगाना चाहिए। इस पर डाल दो

LIC को अडानी शेयरों में निवेश पर हुआ नुकसान

दरअसल, हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट सामने आने के बाद जब अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिल रही थी, तब अडानी ग्रुप की कंपनियों में निवेश को लेकर LIC निशाने पर आ गई थी। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट 24 जनवरी 2023 को जारी हुई, उस दिन LIC का शेयर 702 रुपये पर कारोबार कर रहा था। जब LIC के शेयरों में भारी गिरावट आई थी, तब अडानी ग्रुप के शेयरों में LIC के निवेश का मूल्य 82000 करोड़ रुपये हुआ करता था, जो घटकर लगभग 31000 करोड़ रुपये हो गया। लेकिन अडानी समूह की कंपनियों में GQG पार्टनर्स के निवेश के बाद अडानी के शेयरों में तेजी आई, जिसके बाद LIC फिर से अपने निवेश पर लाभ में लौट आई। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)