PM मोदी और शेख हसीना आज तीन विकास परियोजनाओं की करेंगे शुरुआत

64

pm-modi-sheikh

नई दिल्लीः पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संयुक्त रूप से भारतीय सहायता से तैयार तीन विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। ये तीन परियोजनाएं हैं- अखौरा-अगरतला सीमा पार रेल लिंक, खुलना-मोंगला बंदरगाह रेल लाइन और मैत्री सुपर थर्मल पावर प्लांट की यूनिट-II।

392.52 करोड़ रुपये की अनुदान राशि तैयार

अखौरा-अगरतला क्रॉस-बॉर्डर रेल लिंक परियोजना भारत सरकार द्वारा बांग्लादेश को दी गई 392.52 करोड़ रुपये की अनुदान राशि से तैयार की गई है। बांग्लादेश में 6.78 किमी लंबी दोहरी गेज रेल लाइन और त्रिपुरा में 5.46 किमी लंबी रेल लाइन के साथ रेल कनेक्टिविटी की कुल लंबाई 12.24 किमी है। खुलना-मोंगला पोर्ट रेल लाइन परियोजना का निर्माण भारत सरकार की रियायती ऋण सुविधा के तहत 388.92 मिलियन अमेरिकी डॉलर की कुल परियोजना लागत के साथ किया गया है। इस परियोजना में मोंगला बंदरगाह और खुलना में मौजूदा रेल नेटवर्क के बीच लगभग 65 किलोमीटर ब्रॉड गेज रेल मार्ग का निर्माण शामिल है। इसके साथ ही बांग्लादेश का दूसरा सबसे बड़ा बंदरगाह मोंगला ब्रॉड-गेज रेलवे नेटवर्क से जुड़ गया है।

ये भी पढ़ें..MP Election 2023: बागियों ने बढ़ाई भाजपा-कांग्रेस की टेंशन , नाराज नेताओं को मनाने में जुटी पार्टियां

दोनों देशों की होगी बराबर हिस्सेदारी

1.6 बिलियन अमरीकी डालर के भारतीय रियायती वित्तपोषण योजना ऋण के तहत मैत्री सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट, बांग्लादेश के खुलना डिवीजन के रामपाल में स्थित 1320 मेगावाट (2×660 मेगावाट) सुपर थर्मल पावर प्लांट (एमएसटीपीपी) है। यह परियोजना बांग्लादेश-भारत मैत्री पावर कंपनी (प्राइवेट) लिमिटेड द्वारा कार्यान्वित की गई है। यह भारत की एनटीपीसी लिमिटेड और बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड (बीपीडीबी) के बीच एक संयुक्त उद्यम कंपनी है।

इसमें दोनों की आधी-आधी हिस्सेदारी है। मैत्री सुपर थर्मल पावर प्लांट की यूनिट-I का सितंबर 2022 में दोनों प्रधानमंत्रियों द्वारा संयुक्त रूप से अनावरण किया गया था और यूनिट-II का उद्घाटन आज होने वाला है। मैत्री सुपर थर्मल पावर प्लांट के संचालन से बांग्लादेश में ऊर्जा सुरक्षा बढ़ेगी। ये परियोजनाएं क्षेत्र में कनेक्टिविटी और ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत करेंगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)