द्वारका पहुंचे पीएम मोदी, हेलीपैड से मंदिर तक दिखी प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत

3

PM Modi Reached Dwarka: ओखा में बने सुदर्शन ब्रिज का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारका पहुंचे। यहां उनका भव्य स्वागत किया गया। द्वारका के हेलीपैड से सड़क मार्ग से जगत मंदिर के लिए भगवान श्री द्वारकाधीशन के दर्शन के लिए निकले प्रधानमंत्री मोदी का रास्ते में कई स्थानों पर स्थानीय नागरिकों ने स्वागत किया।

पीएम मोदी ने देशवासियों का किया अभिवादन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रविवार को भगवान श्री द्वारकाधीश के दर्शन करने की खबर पर ओखा मंडल क्षेत्र की विशेष पहचान को उजागर करने वाले पारंपरिक परिधान पहने बड़ी संख्या में ग्रामीण और शहरवासी उनके स्वागत के लिए सड़क पर खड़े थे। कई महिलाएं गरबा नृत्य कर रही थीं जबकि हल्के कृष्ण भक्ति संगीत, ढोल और शहनाई की धुन पर खड़ी भीड़ प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए उत्सुक थी। मार्ग में जगह-जगह बनाए गए मंचों पर कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। प्रधानमंत्री मोदी ने भी देशवासियों का अभिवादन स्वीकार किया।

यह भी पढ़ें-अजब हाल! पासपोर्ट केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे थे सांसद, कर गए उद्घाटन, पंडित भी लाए साथ

जयकारों से पीएम मोदी का हुआ स्वागत

इस दौरान सड़क के दोनों ओर खड़ी भीड़ ने जयकारों के साथ प्रधानमंत्री का भगवान कृष्ण की नगरी द्वारका में स्वागत किया। जिन मार्गों से प्रधानमंत्री का काफिला गुजरा वहां ‘जय द्वारकाधीश’ के गगनभेदी नारे सुनाई दिए।

इससे पहले द्वारका हेलीपैड पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, सांसद सीआर पाटिल, रमेशभाई धड़ुक, मुख्य सचिव राजकुमार, पुलिस महानिदेशक विकास सहाय और जिला कलेक्टर जीटी पंड्या ने किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)