PM Visit To UAE: अबू धाबीः फ्रांस की यात्रा पूरी करने के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शनिवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी अबू धाबी पहुंचे। संयुक्त अरब अमीरात की आधिकारिक यात्रा पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी का हवाई अड्डे पर राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने गर्मजोशी से स्वागत किया। अबू धाबी पहुंचने के बाद दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय मुलाकात हुई। दोनों नेताओं ने ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा, रक्षा समेत विभिन्न क्षेत्रों पर द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने पर चर्चा की।
Grateful to Crown Prince HH Sheikh Khaled bin Mohamed bin Zayed Al Nahyan for welcoming me at the airport today. pic.twitter.com/3dM8y5tEdv
— Narendra Modi (@narendramodi) July 15, 2023
इससे पूर्व पीएम मोदी (PM Modi) ने अपनी फ्रांस यात्रा को “यादगार“ बताते हुए कहा कि यह और भी खास है क्योंकि उन्होंने बैस्टिल दिवस समारोह (Bastille Day Celebrations) में भाग लिया। उन्होंने गर्मजोशी और आतिथ्य के लिए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन (President Emmanuel Macron) और फ्रांस के लोगों को भी धन्यवाद दिया।
ये भी पढ़ें..Chandrayan-3 Launch: चंद्रयान-3 की सफल लॉचिंग में MP के इस…
अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पीएम मोदी ने कहा, “यह फ्रांस (France) की एक यादगार यात्रा थी। इसे और भी खास बना दिया गया क्योंकि मुझे बैस्टिल दिवस समारोह (Bastille Day Celebrations) में भाग लेने का मौका मिला।“ परेड में भारतीय दल को गौरवान्वित होते देखना अद्भुत था। मैं असाधारण गर्मजोशी और आतिथ्य के लिए राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन (President Emmanuel Macron) और फ्रांसीसी लोगों का आभारी हूं। दोस्ती चलती रहे!“
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)