Home उत्तर प्रदेश Varanasi: वाराणसी में 23 फरवरी को पीएम करेंगें जनसभा, पीएम के आगमन...

Varanasi: वाराणसी में 23 फरवरी को पीएम करेंगें जनसभा, पीएम के आगमन की जोरदार तैयारियां

Varanasi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) के 23 फरवरी को सीरगोवर्धन एवं करखियावं में होने वाली जनसभाओं की सफलता के लिए भाजपा संगठन ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। साथ ही मंगलवार को तैयारियों को लेकर क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने सर्किट हाउस में पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी किया। तैयारियों में कोई कमी न रह जाय इसके लिए पीएम मोदी की दो जनसभा की पूरी व्यवस्था को दो भागों में बांटा गया। तैयारियों में कोई कमी न रह जाय इसके लिए पीएम मोदी की दो जनसभा की पूरी व्यवस्था को दो भागों में बांटा गया है। अनुभवी व चुनिंदा कार्यकर्ताओं को व्यवस्था की विभिन्न विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही उन्हें अपनी अपनी टीम बनाने के निर्देश दिए गए है। प्रचार-प्रसार की दृष्टि से पार्टी की सोशल मीडिया व आईटी विभाग को अपनी सक्रियता बढ़ाने की हिदायत दी।

अशोक चौरसिया संभालेंगे जनसभा मंच का मोर्चा 

वहीं क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल के अनुसार सीरगोवर्धन में होने वाली जनसभा के लिए कार्यक्रम प्रमुख महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय को बनाया गया है। साथ ही करखियांव में होने वाली जनसभा के कार्यक्रम प्रमुख की जिम्मेदारी खुद क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल संभालेंगे। बता दें, सीर गोवर्धन में मंच व्यवस्था सुरेश सिंह और जगदीश त्रिपाठी जनसभा में मंच व्यवस्था की जिम्मेदारी अशोक चौरसिया देखेंगे।

ये भी पढ़े: Faiz Fazal: एक ही मैच में खत्म हो गया इस खिलाड़ी का अंतरराष्ट्रीय करियर, फर्स्ट क्लास में बनाए धांसू रिकॉर्ड

सुरेश सिंह को सौंपी गई प्रोटोकॉल की जिम्मेदारी 

इसी तरह प्रोटोकॉल की सारी जिम्मेदारी सुरेश सिंह, नवीन कपूर एवं शैलेश पांडेय देखेंगे। सीरगोवर्धन में होने वाले कार्यक्रम की सूचना की जिम्मेदारी मधुप सिंह, अनुपम गुप्ता, कुशाग्र श्रीवास्तव को जिम्मेदारी दी गई है। जबकि करखियांव की जनसभा के लिए कार्यकर्ताओं व पार्टी समर्थकों को सूचना की जिम्मेदारी राजेश राजभर, पीयूष वर्धन एवं राजू दूबे को सौंपी गयी हैं। इसी तरह सीर गोवर्धन में होने वाली जनसभा के लिए वाहन की जिम्मेदारी अशोक पटेल व करखियावं में होने वाली जनसभा के लिए वाहन की जिम्मेदारी सुरेश सिंह, संजय सोनकर एवं अशोक पटेल संभालेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version