Thursday, November 21, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडMann Ki Baat : सीएम धामी बोले- उत्तराखंड के गांव का जिक्र...

Mann Ki Baat : सीएम धामी बोले- उत्तराखंड के गांव का जिक्र हमारे लिए गौरव की बात

Mann Ki Baat, देहरादूनः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अनारवाला में प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 114वें संस्करण को सुना। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री हमेशा अपने कार्यक्रमों में उत्तराखंड का जिक्र करते हैं। आज भी उन्होंने अपने कार्यक्रम में उत्तरकाशी का जिक्र किया, जो राज्य के लिए गौरव की बात है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम से हमेशा सभी को सामाजिक सरोकारों को लेकर बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।

कार्यक्रम से लोगों को मिलती है प्रेरणा

मुख्यमंत्री ने कहा कि नवरात्रि प्रारंभ होने के अवसर पर 3 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 10 वर्ष पूरे हो रहे हैं। दस वर्षों में पीएम मोदी के इस कार्यक्रम से सामाजिक कार्य करने वाले लोगों प्रेरणा मिली है। उन्होंने लोगों द्वारा जनहित में किए गए अनेक कार्यों का जिक्र किया है और लोगों को अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरित किया है। इस कार्यक्रम से प्रेरणा लेकर लोगों द्वारा भी अनेक सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं।

धन्यवाद प्रकृति अभियान की सराहना

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आज ‘मन की बात’ कार्यक्रम में राज्य के उत्तरकाशी के सीमांत गांव झाला का जिक्र किया। यहां के युवाओं ने अपने गांव को स्वच्छ रखने के लिए विशेष पहल शुरू की है। वे अपने गांव में ‘धन्यवाद प्रकृति’ अभियान चला रहे हैं। स्वच्छता के क्षेत्र में यह सराहनीय पहल है। इसके तहत गांव में प्रतिदिन दो घंटे सफाई की जाती है। गांव की गलियों में फैले कूड़े-कचरे को एकत्र कर गांव के बाहर निर्धारित स्थान पर डाला जाता है।

इससे झाला गांव भी स्वच्छ हो रहा है और लोग जागरूक भी हो रहे हैं। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की है कि जन सहयोग से इस तरह के स्वच्छता कार्यक्रम प्रदेश के हर क्षेत्र में चलाए जाने चाहिए। राज्य में पर्यटन को और बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार स्वच्छता अभियान पर विशेष ध्यान दे रही है। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि हम सभी को प्रधानमंत्री मोदी के 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को पूरा करने में अपना योगदान देना होगा।

स्थानीय उत्पादों को मिल रहा बढ़ावा

लोकल फॉर वोकल से स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिला है। उन्होंने त्योहारों पर स्थानीय उत्पादों को खरीदने की भी अपील की। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की कि हमें विकास के साथ-साथ अपनी विरासत को भी बढ़ावा देना होगा। हमें अपनी स्थानीय भाषा, बोलियों और संस्कृति के संरक्षण की दिशा में निरंतर प्रयास करने होंगे।

यह भी पढ़ेंः-सीएम साय बोले- देशवासियों के नवाचारी प्रयासों को जानने का महत्वपूर्ण जरिया है मन की बात कार्यक्रम

उत्तराखंड से PM का विशेष लगाव

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री का उत्तराखंड से विशेष लगाव है। उन्होंने हमेशा उत्तराखंड की बाल मिठाई या ऐपण कला का जिक्र किया है और आज उन्होंने उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के झाला गांव का जिक्र किया। इस गांव के युवा प्रतिदिन दो घंटे गांव की सफाई करते हैं। इससे गांव साफ-सुथरा हो रहा है और लोग जागरूक भी हो रहे हैं। उन्होंने सभी से मन की बात कार्यक्रम सुनने की अपील की।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें