Saturday, December 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशविभाजन के दौरान जान गंवाने वालों को पीएम मोदी ने दीं श्रद्धांजलि

विभाजन के दौरान जान गंवाने वालों को पीएम मोदी ने दीं श्रद्धांजलि

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘विभाजन भयावह स्मरण दिवस’ के अवसर पर उन सभी लोगों को श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने बंटवारे के दौरान अपनी जान गंवाई। पीएम मोदी एक ट्वीट कर कहा, आज, ‘विभाजन भयावह स्मृति दिवस’ पर, मैं उन सभी लोगों को श्रद्धांजलि देता हूं, जिन्होंने विभाजन के दौरान अपनी जान गंवाई और हमारे इतिहास के उस दुखद दौर में पीड़ित सभी लोगों के धैर्य की सराहना करता हूं।

ये भी पढ़ें..अब मंकीपॉक्स के खतरे से दुनिया को उभारेगा भारत ! बढ़ते मामलों के बीच उठाया ये बड़ा कदम

बता दें कि पिछले साल प्रधानमंत्री मोदी ने 14 अगस्त को लोगों के संघर्ष और बलिदान की याद में ‘विभाजन भयावह स्मरण दिवस’ के रूप में मनाने की घोषणा की थी। पीएम मोदी ने अन्य ट्वीट में कहा, विभाजन के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता। हमारी लाखों बहनें और भाई बेघर हो गए थे और नासमझ नफरत और हिंसा के कारण कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। हमारे लोगों के संघर्ष और बलिदान की याद में 14 अगस्त को विभाजन भयावह स्मरण दिवस के रूप में मनाया जाएगा। पीएम मोदी ने आगे कहा, विभाजन भयावह स्मरण दिवस हमें सामाजिक विभाजन, असामंजस्य के जहर को दूर करने और एकता, सामाजिक सद्भाव और मानव सशक्तिकरण की भावना को और मजबूत करने की आवश्यकता की याद दिलाता रहे।

14 अगस्त को पाकिस्तान हुआ था आजाद

गौरतलब है कि 1947 में बटवारें के दौरान हुए साम्प्रदायिक दंगों में लाखों लोग विस्थापित हुए थे और बड़ी संख्या में लोग मारे गए थे। देश के इतिहास में 14 अगस्त की तारीख आंसुओं से लिखी गई है। यही वह दिन था जब देश का बटवारा हुआ और 14 अगस्त 1947 को पाकिस्तान तथा 15 अगस्त, 1947 को भारत को एक पृथक राष्ट्र घोषित कर दिया गया।

इस विभाजन में न केवल भारतीय उप-महाद्वीप के दो टुकड़े किये गये बल्कि बंगाल का भी विभाजन किया गया और बंगाल के पूर्वी हिस्से को भारत से अलग कर पूर्वी पाकिस्तान बना दिया गया, जो 1971 के युद्ध के बाद बांग्लादेश बना। कहने को तो यह एक देश का बंटवारा था, लेकिन दरअसल यह दिलों का, परिवारों का, रिश्तों का और भावनाओं का बंटवारा था। भारत मां के सीने पर बंटवारे का यह जख्म सदियों तक रिसता रहेगा और आने वाली नस्लें तारीख के इस सबसे दर्दनाक और रक्तरंजित दिन की टीस महसूस करती रहेंगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें