देश Featured

Pariksha Pe Charcha 2024: PM Modi छात्रों को देंगे एग्जाम के तनाव को भगाने का गुरु मंत्र

Pariksha Pe Charcha 2024, नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (सोमवार) सुबह 11 बजे अपने लोकप्रिय 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम (सातवां संस्करण) के तहत छात्रों को तनाव से दूर रहने की बड़ी सलाह देंगे। इसके लिए देश-विदेश से 2.27 करोड़ से ज्यादा छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम का यह अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। राष्ट्रीय राजधानी के प्रगति मैदान परिसर स्थित भारत मंडपम में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के लिए तीन हजार छात्रों का चयन किया गया है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने एक्स हैंडल पर पीएम मोदी के इस कार्यक्रम की संक्षिप्त सचित्र जानकारी साझा की है। ये भी पढ़ें..PM Yasasvi Scholarship: आवेदन के लिए ये है अंतिम तारीख इस बीच, शिक्षा मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के राज्यपालों, उपराज्यपालों और मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर इस कार्यक्रम को देखने के लिए विशेष व्यवस्था करने का अनुरोध किया है। इसे देशभर के स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में भी दिखाने को कहा गया है।

Pariksha Pe Charcha: 2018 में हुई थी कार्यक्रम की शुरुआत

पीएम मोदी ने 2018 में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम की शुरुआत की थी। किशोर और युवा इसके हर संस्करण का इंतजार करते हैं। पिछले साल इस कार्यक्रम के लिए 31 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था। इस साल ये आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ के पार निकल गया। ये कार्यक्रम छात्रों के बीच काफी लोकप्रिय है। इसके लिए छात्रों को लंबे समय से इंतजार रहता है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)