नई दिल्लीः भाजपा ने कांग्रेस पर तीखा हमला किया है। भाजपा ने जम्मू कश्मीर समस्या का जिक्र करते हुए यह दावा किया है कि नेहरू-गांधी परिवार की 4 पीढ़ियों पर अकेले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi ) अकेले ही भारी पड़े हैं, जिन्होंने राज्य से धारा 370 को हटाकर जम्मू कश्मीर को भारत का मुकुटमणि बनाया है। दरअसल 2024 लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा मोदी सरकार की 9 सालों की उपलब्धियों को जनता के सामने रखने के साथ-साथ कांग्रेस, गांधी परिवार एवं अन्य विरोधी दलों पर लगातार निशाना साध रही है।
ये भी पढ़ें..Pawar vs Pawar: ‘चाचा-भतीजे’ में सियासी घमासान जारी, अजित पवार ने बुलाई बैठक
भाजपा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और राहुल गांधी बनाम नरेंद्र मोदी वाला एक पोस्टर साझा किया, जिसका शीर्षक 4 पीढ़ी बनाम अकेला मोदी था, उन्होंने ट्वीट किया, “4 पीढ़ी बनाम अकेला मोदी (PM Modi ) ! कांग्रेस कार्यान्वयन के कारण राज के दौरान जम्मू-कश्मीर में धारा 370 लागू थी, भारत का हिस्सा होते हुए भी राज्य में अलग कानून लागू था, वहीं पीएम मोदी के नेतृत्व में कश्मीर से धारा 370 हटाकर जम्मू-कश्मीर को भारत का उत्कृष्ट राज्य बनाया गया।
दरअसल, केंद्र की मोदी सरकार के कामकाज और उपलब्धियों को देश की जनता तक पहुंचाने के लिए बीजेपी ने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगातार अभियान भी चलाया हुआ है। इसके जरिए बीजेपी मोदी सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखने के साथ ही कांग्रेस, गांधी परिवार और अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साधती रहती है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)