Mann Ki Baat@100: ‘मन की बात’ में प्रधानमंत्री ने किया केसला गांव का उल्लेख, लोगों में खुशी

0
11

man-ki-baat-chhattisgarh-rajbhawan

रायपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम की 100वीं कड़ी का प्रसारण राजभवन में आयोजित किया गया। इस मौके पर राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने कहा कि यह केवल एक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि लोगों को प्रेरणा देने, हमारे बीच प्रेरक प्रसंगों को सामने लाने और नए भारत के निर्माण के लिए जरूरी विचारों को जनआंदोलन का रूप देने का सशक्त मंच है।

मन की बात कार्यक्रम के 100वीं कड़ी के प्रसारण के लिए राजभवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित गणमान्य, फिल्म, चिकित्सा क्षेत्र के विशिष्टजन, खेल जगत से जुड़े लोग उपस्थित थे। वहीं, कार्यक्रम में वे लोग भी आए, जिनका जिक्र प्रधानमंत्री मोदी ने किया था।

प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में राज्य के राजनांदगांव जिले के केसला गांव का जिक्र किया। केसला के ग्रामीणों ने स्वच्छता के क्षेत्र में नए प्रयोग किये और अभियान चलाकर शौचालयों का निर्माण किया। बता दें कि इससे पहले भी प्रधानमंत्री ने अपने कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ का कई बार उल्लेख कर चुके हैं। एक कार्यक्रम में पीएम ने नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा में जनजातीय महिलाओं का भी उल्लेख किया, जो ई-रिक्शा चलाकर आत्मनिर्भरता का नया अध्याय लिख रही हैं। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने रायपुर नगर निगम द्वारा आयोजित गार्बेज फेस्टिवल का भी उल्लेख कर इसकी सराहना की थी।

ये भी पढ़ें..Mann Ki Baat@100: PM बोले- यह कार्यक्रम नहीं, मेरे लिए जनता…

रायपुर की नर्स व अजय मंडावी से की बात –

प्रधानमंत्री ने अपने कार्यक्रम में कोरोना काल में स्वास्थ्य कर्मियों की अथक मेहनत, समर्पण व संकल्प का जिक्र करते हुए रायपुर के डाॅ. भीमराव अंबेडकर मेडिकल काॅलेज की स्टाफ नर्स भावना धु्रव से बात की थी। वहीं, एक एपिसोड में पद्मश्री पुरस्कार के लिए चुने गए काष्ठ शिल्प कलाकार अजय मंडावी का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि वे अपने प्रयासों से नक्सल प्रभावित इलाकों में गुमराह युवकों का मार्गदर्शन कर रहे हैं। इसी एपिसोड में पीएम ने मिलेट्स के महत्व को उजागर करते हुए छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में स्थित मिलेट्स कैफे का भी उल्लेख किया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)