Wednesday, December 18, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डयूरोप से लौटे PM मोदी आज करेंगे कई अहम बैठक, लू और...

यूरोप से लौटे PM मोदी आज करेंगे कई अहम बैठक, लू और मानसून पर भी होगी चर्चा

नई दिल्लीः तीन दिनों की यूरोप यात्रा से लौटने बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आराम करने की बजाय अपने दैनिक शेड्यूल पर काम करना शुरू कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को देश के कुछ हिस्सों में चल रही लू (हीटवेव) और आगामी मानसून सत्र से निपटने की तैयारियों पर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक करेंगे।

ये भी पढें..बड़ी साजिश नाकाम, सुरंग के जरिए अमरनाथ यात्रा पर हमले की तैयारी में थे आतंकी

सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि तीन यूरोपीय देशों के तीन दिवसीय दौरे से लौटने के बाद प्रधानमंत्री दिन में सात से आठ बैठकें करेंगे। देश के कई हिस्से पिछले कुछ हफ्तों से लू की स्थिति से जूझ रहे हैं और विभिन्न स्थानों पर तापमान अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। हालांकि बुधवार को मध्य भारत के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के बाद तापमान में मामूली गिरावट आई है, लेकिन कुल मिलाकर लू की स्थिति चिंता का विषय बनी हुई है।

उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, बिहार, हरियाणा , पंजाब आदि राज्यों में तापमान 45-47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इसका असर यह हुआ है कि भीषण गर्मी के कारण बिजली की मांग बढ़ गई और कोयले की आपूर्ति की समस्या बनी हुई है। जिसकी वजह से लोगों को बिजली की कटौती का भी सामना करना पड़ रहा है। इस बीच लू के प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य सरकारों को लू से बचाव के लिए जरूरी एहतियात बरतने, दवाओं की उपलब्धता बढ़ाने के निर्देश भी दिए हैं। ऐसे में आज की बैठक में प्रधानमंत्री इन सब मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें