Saturday, October 5, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
HomeदेशPM Modi आज मुंबई की पहली अंडरग्राउंड मेट्रो समेत महाराष्ट्र को देंगे...

PM Modi आज मुंबई की पहली अंडरग्राउंड मेट्रो समेत महाराष्ट्र को देंगे करोड़ों की सौगात

PM Modi Visit in Maharashtra Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के दौरे पर पहुंच रहे हैं। वह सुबह करीब 11:15 बजे वाशिम के पोहरादेवी स्थित जगदंबा माता मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद वह संत सेवालाल महाराज और संत रामराव महाराज की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

सुबह करीब 11:30 बजे प्रधानमंत्री बंजारा हेरिटेज म्यूजियम का उद्घाटन करेंगे। इसमें बंजारा समुदाय की समृद्ध विरासत को प्रदर्शित किया जाएगा। साथ ही मुंबई की पहली अंडरग्राउंड मेट्रो का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान वह 56,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।

कई योजानाओं का करेंगे शुभारंभ व शिलान्यास

प्रधानमंत्री के आज के कार्यक्रम को भाजपा ने अपने एक्स हैंडल पर शेयर कर जानकारी दी। तय कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी दोपहर करीब 12 बजे कृषि और पशुपालन क्षेत्र से जुड़ी करीब 23,300 करोड़ रुपये की कई योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। शाम करीब 4 बजे ठाणे में 32,800 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद शाम करीब 6 बजे बीकेसी मेट्रो स्टेशन से वे बीकेसी से मुंबई के आरे जेवीएलआर तक चलने वाली मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। वे बीकेसी और सांताक्रूज स्टेशनों के बीच मेट्रो में सफर भी करेंगे।

ये भी पढ़ेंः- पीएम मोदी ने कहा- रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के मंत्र का पालन कर रही सरकार

पीएम-किसान सम्मान निधि (Pm kisan samman nidhi) की 18वीं किस्त करेंगे जारी

वहीं किसानों को सशक्त बनाने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 9.4 करोड़ किसानों को करीब 20,000 करोड़ रुपये की पीएम-किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त वितरित करेंगे। 18वीं किस्त जारी होने के साथ ही पीएम-किसान (Pm kisan) के तहत किसानों को जारी की जाने वाली कुल राशि करीब 3.45 लाख करोड़ रुपये हो जाएगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री नमो शेतकारी महासम्मान निधि योजना की पांचवीं किस्त भी जारी करेंगे, जिसके तहत करीब 2,000 करोड़ रुपये वितरित किए जाएंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें