Mahamana Malaviya jayanti: आज महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की 162वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विज्ञान भवन में उनके सम्मान में आयोजित एक गरिमामय समारोह को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ‘कलेक्टेड वर्क्स ऑफ पंडित मदन मोहन मालवीय’ की 11 खंडों की पहली श्रृंखला का विमोचन भी करेंगे।
शाम 4: 30 बजे कार्यक्रम में शामिल होंगे पीएम मोदी
पीआईबी की विज्ञप्ति के मुताबिक, यह कार्यक्रम विज्ञान भवन में शाम करीब साढ़े चार बजे होगा। प्रधानमंत्री समारोह में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को भी संबोधित करेंगे। विज्ञप्ति में कहा गया है कि ‘अमृत काल’ के दौरान प्रधानमंत्री का दृष्टिकोण उन स्वतंत्रता सेनानियों को उचित सम्मान देना है जिन्होंने राष्ट्र की सेवा में अमूल्य योगदान दिया है। ‘कलेक्टेड वर्क्स ऑफ पंडित मदन मोहन मालवीय’ का विमोचन इस दिशा में एक महत्वपूर्ण एवं सराहनीय प्रयास है।
यह भी पढ़ें-मध्य प्रदेश कैबिनेट विस्तार आज, 20 मंत्री ले सकते हैं शपथ
बीजेपी ने दी श्रद्धांजलि
महामना मालवीय की ये द्विभाषी रचनाएँ (अंग्रेजी और हिंदी) 11 खंडों में लगभग 4,000 पृष्ठों की हैं। इस सम्पूर्ण खण्ड में पंडित मदन मोहन मालवीय के लेख एवं भाषण संकलित किये गये हैं। यह कठिन एवं दुर्लभ कार्य महामना मालवीय मिशन द्वारा प्रख्यात पत्रकार राम बहादुर राय के नेतृत्व में किया गया। विशेषता यह है कि मिशन की समर्पित टीम ने भाषा और पाठ में कोई परिवर्तन किये बिना पंडित मदन मोहन मालवीय के मूल साहित्य पर उत्कृष्ट कार्य किया है।
बीजेपी ने महामना को उनकी जयंती पर याद करते हुए लिखा है- ‘राष्ट्रवाद के कट्टर समर्थक, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक, महान स्वतंत्रता सेनानी और शिक्षाविद्, ‘भारत रत्न’ पंडित मदन मोहन मालवीय को उनकी जयंती पर शत्-शत् नमन।’ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी उनका पुण्य स्मरण करते हुए लिखा है- कोई व्यक्ति अपना जीवन देश, संस्कृति और युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए कैसे समर्पित कर सकता है, इसका उत्कृष्ट उदाहरण मदन मोहन मालवीय जी हैं। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने महामना को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)