Featured राजनीति

PM नरेंद्र मोदी आज संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का देंगे जवाब

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) जहां एक तरफ सोमवार को लोकसभा में अपने भाषण के जरिए अपनी सरकार के पिछले 10 साल के कामकाज का ब्यौरा देश के सामने रखेंगे, वहीं दूसरी तरफ वह आगामी लोकसभा चुनाव का एजेंडा भी तय करते नजर आएंगे। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा में चर्चा का जवाब देंगे। प्रधानमंत्री मोदी शाम करीब 5 बजे लोकसभा में अपना भाषण देंगे। बीजेपी ने तीन लाइन का व्हिप जारी कर अपने सभी सांसदों को सोमवार को पूरे दिन सदन में मौजूद रहने का निर्देश दिया है।

धन्यवाद प्रस्ताव पर आज लोकसभा में होगी चर्चा

गौरतलब है कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा में चर्चा के लिए 12 घंटे का समय रखा गया था। शुक्रवार को बीजेपी महिला सांसद हिना गावित ने चर्चा की शुरुआत करते हुए केंद्र सरकार की उपलब्धियों को सामने रखा। लोकसभा में दूसरे स्पीकर के तौर पर भाषण देते हुए केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने सरकार की उपलब्धियां गिनाने के साथ-साथ विपक्षी पार्टियों पर भी जमकर निशाना साधा। ये भी पढ़ें..UP Budget: योगी सरकार आज पेश करेगी बजट, जानें क्या होगा खास

विपक्ष ने सरकार पर किया तीखा हमला

विपक्षी दलों की ओर से बोलते हुए कांग्रेस के गौरव गोगोई, डीएमके के टीआर बालू और एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी समेत कई अन्य विपक्षी सांसदों ने सरकार पर तीखा हमला बोला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने जवाबी भाषण में विपक्षी दलों के आरोपों पर पलटवार करते नजर आएंगे।

आज लोकसभा में पेश होगा जम्मू-कश्मीर का अंतरिम बजट

सोमवार को लोकसभा के अन्य एजेंडे की बात करें तो केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सदन में जम्मू-कश्मीर का अंतरिम बजट पेश करेंगी। इसके साथ ही वित्त मंत्री वर्ष 2023-24 के लिए जम्मू-कश्मीर की अनुदान की अनुपूरक मांगों का विवरण भी सदन में पेश करेंगे। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर और केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट अलग-अलग अहम मुद्दों पर सदन में अपनी बात रखेंगे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)