Featured जम्मू कश्मीर टॉप न्यूज़

PM मोदी ने जम्मू कश्मीर में 20 हजार करोड़ की परियोजनाओं का किया शुभारंभ

जम्मूः धारा 370 के निरस्त किये जाने के बाद पहली बार जम्मू कश्मीर आये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi) ने रविवार को यहां के लोगों पर विकास योजनाओं की बारिश कर दी। प्रधानमंत्री ने 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। उन्होंने यहां सांबा जिले के पल्ली गांव में कहा कि वह विकास के संदेश के साथ वहां पहुंचे हैं। जम्मू कश्मीर में विकास परियोजनाओं को गति देने के लिये आज 20 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ किया गया।

ये भी पढ़ें..IPL 2022: सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने राशिद खान ! चहल को भी छोड़ा पीछे

प्रधानमंत्री ( pm modi ) ने अमृत सरोवर मिशन लॉन्च किया, जिसके तहत हर जिले में 75 जलाशयों का पुनरूद्धार किया जायेगा या विकसित किया जायेगा। उन्होंने राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार की पुरस्कार राशि विजेता पंचायतों के बैंक खाते में भेजे। उन्होंने दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस वे की आधारशिला रखी, पल्ली गांव में 500 किलोवाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र का शुभारंभ किया और केंद्र शासित प्रदेश में 108 जन औषधि केंद्रों का भी शुभारंभ किया। उन्होंने किश्तवाड़ जिले में चिनाब नदी पर 850 मेगावाट की पनबिजली परियोजना और 540 मेगावाट की क्वोर पनबिजली परियोजना की भी आधारशिला रखी।

प्रधानमंत्री ने 8.45 किलोमीटर लंबे बनिहाल काजीगुंड सुरंग मार्ग का भी शुभारंभ किया। यह मार्ग 3,100 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित हुआ है। यह बनिहाल और काजीगुंड के बीच की दूरी में 16 किलोमीटर की कमी लायेगा और इससे सफर में करीब डेढ़ घंटे की बचत होगी। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ प्रधानमंत्री पल्ली गांव में इंटैक की फोटो गैलरी देखने भी गये।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' का विचार देश के विभिन्न हिस्सों के बीच की दूरियों को मिटाने का है। यहां सांबा जिले के पल्ली ग्राम पंचायत में विशाल रैली को संबोधित करते हुये प्रधानमंत्री ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब कन्याकुमारी की देवी सड़क मार्ग से वैष्णो देवी से मिलेंगी। उन्होंने कहा,'' जब मैं 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की बात करता हूं तो हमारा फोकस संपर्क पर और दूरियों को मिटाने पर रहता है। हमारा लक्ष्य जम्मू कश्मीर में सभी मौसमों के अनुकूल संपर्क व्यवस्था को बनाना है। ''

प्रधानमंत्री ने बताया कि जम्मू कश्मीर के विकास को गति देने के लिये द्रुत गति से काम हो रहा है, जो 'सबका साथ, सबका विकास' का एक उदाहरण है। उन्होंने बताया कि घाटी में दोबारा पर्यटकों का आना शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कई निवेशक यहां निवेश के लिये आगे आये हैं, जिससे यहां उद्योग को बढ़ावा मिलने के साथ ही रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)