PM Modi jammu-Kashmir visit, नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज (गुरुवार) जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे। वह दोपहर 12 बजे श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में ‘विकसित भारत विकसित जम्मू-कश्मीर’ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। अगस्त 2019 में धारा 370 हटने के बाद पीएम मोदी पहली बार कश्मीर पहुंच रहे हैं। पीएम के स्वागत में बख्शी स्टेडियम को तिरंगे और बीजेपी के झंडों से सज गए हैं।
6400 करोड़ रुपये परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ
इस दौरान प्रधानमंत्री जम्मू-कश्मीर में कृषि आधारित अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए करीब 6400 करोड़ की 52 विकास परियोनाओं का शुभारंभ व लोकार्पण करेंगे। इसमें प्रधानमंत्री स्वदेश दर्शन और प्रसाद (तीर्थयात्रा कायाकल्प और आध्यात्मिक, विरासत संवर्धन अभियान) योजना के तहत 1400 करोड़ रुपये से अधिक की पर्यटन क्षेत्र से संबंधित कई परियोजनाओं शामिल है।
प्रधानमंत्री ‘देखो अपना देश पीपल्स चॉइस टूरिज्म डेस्टिनेशन पोल और चलो इंडिया ग्लोबल डायस्पोरा’ अभियान भी लॉन्च करेंगे। वह चुनौती आधारित गंतव्य विकास (सीबीडीडी) योजना के तहत चयनित पर्यटन स्थलों की भी घोषणा करेंगे।
इसके अलावा प्रधानमंत्री जम्मू-कश्मीर के करीब 1000 नए सरकारी कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र बांटेंगे। विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से भी बातचीत करेंगे। इसके अलावा, एचएडीपी एक एकीकृत कार्यक्रम है। यह जम्मू और कश्मीर में कृषि-अर्थव्यवस्था के तीन प्रमुख क्षेत्रों यानी बागवानी, कृषि और पशुधन पालन में गतिविधियों के संपूर्ण स्पेक्ट्रम को कवर करता है।
ये भी पढ़ें..आज चित्रकूट घाट पर ‘अध्यात्म का अनुभव परियोजना’ का शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी
जम्मू-कश्मीर के लाखों सीमांत परिवारों को होगा लाभ
इसके तहत दक्ष किसान पोर्टल के जरिए करीब 2.5 लाख किसानों को कौशल विकास प्रशिक्षण दिए जाने की उम्मीद है। कार्यक्रम के तहत, लगभग 2000 किसान खिदमत घर स्थापित किए जाएंगे और कृषक समुदाय के कल्याण के लिए मजबूत मूल्य श्रृंखलाएं स्थापित की जाएंगी। इस कार्यक्रम से रोजगार पैदा होगा जिससे जम्मू-कश्मीर के लाखों सीमांत परिवारों को लाभ होगा।
स्वदेश दर्शन और प्रसाद योजना के तहत मेघालय के उत्तर पूर्वी सर्किट, बिहार और राजस्थान में आध्यात्मिक सर्किट, बिहार में ग्रामीण और तीर्थंकर सर्किट, तेलंगाना के जोगुलम्बा गडवाल जिले में जोगुलम्बा देवी मंदिर का विकास और मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में पर्यटन सुविधाएं विकसित की गईं। इसमें अमरकंटक मंदिर का विकास भी शामिल है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)