Saturday, January 25, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़पीएम मोदी ने भूपेश से की फोन पर बातचीत, इन मुद्दों पर...

पीएम मोदी ने भूपेश से की फोन पर बातचीत, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

रायपुरः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को दूरभाष पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से प्रदेश में कोविड-19 के संबंध में विस्तृत चर्चा की। मुख्यमंत्री भूपेश ने प्रधानमंत्री से कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए उनके और केंद्र सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का छत्तीसगढ़ सरकार पूरी तरह से पालन कर रही है। राज्य में टेस्टिंग की संख्या में बढ़ोतरी की गई है। ट्रेसिंग में भी तेजी आई है। पॉजिटिविटी दर में निरंतर कमी आ रही है, मरीजों की संख्या घट रही है। प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिन इलाकों में अभी भी केस बढ़ रहे हैं वहां अतिरिक्त टीमें लगायी गई हैं।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को यह भी जानकारी दी कि प्रदेश में शासकीय, निजी कोविड अस्पतालों और केयर सेंटरों के बेडों की पूरी जानकारी को ऑनलाइन किया गया है ताकि कोई भी व्यक्ति आसानी से इनका लाभ ले सके। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री का ध्यान राज्य में वैक्सीनेशन की कमी की ओर आकृष्ट करते हुए पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।

यह भी पढ़ेंः-कोरोना के चलते चारधाम यात्रा स्थगित, श्रद्धालु घर बैठे ही कर सकेंगे केदारनाथ-बदरीनाथ के दर्शन

साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि चूंकि वर्तमान में आक्सीजन की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है, इसलिए इसे 80 प्रतिशत अस्पतालों को और 20 प्रतिशत छोटे-मोटे उद्योगों को उपलब्ध कराने की मंजूरी दी जाए, ताकि ये उद्योग भी अपना काम प्रारंभ कर सकें। प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री भूपेश की उक्त दोनों मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें