Tuesday, January 7, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeटॉप न्यूज़PM मोदी ने 'नमो भारत' कॉर‍िडोर के दिल्ली रूट का किया उद्घाटन,...

PM मोदी ने ‘नमो भारत’ कॉर‍िडोर के दिल्ली रूट का किया उद्घाटन, बच्चों के साथ किया सफर

Namo Bharat Train Delhi To Meerut: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच दिल्ली-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे अतिरिक्त सेक्शन का उद्घाटन किया। इसके बाद पीएम ने क्यूआर कोड स्कैन करके ट्रेन का टिकट लेकर सफर भी किया। इस सफर में उनके साथ स्कूली बच्चे भी नजर आए।

Namo Bharat : पीएम मोदी ने बच्चों के साथ किया सफर

इस दौरान उन्होंने कुछ स्कूली बच्चों से बातचीत भी की। साथ ही बच्चों ने प्रधानमंत्री को उपहार भी दिए। बच्चों ने अपने हाथ से बनाए पोस्टर और पेंटिंग्स पीएम मोदी को बड़े प्यार से भेंट की। साहिबाबाद और मेरठ साउथ के बीच 9 स्टेशनों वाले कॉरिडोर का 42 किलोमीटर लंबा सेक्शन यात्रियों के लिए चालू है। इस उद्घाटन के साथ ही नमो भारत कॉरिडोर का चालू सेक्शन 55 किलोमीटर तक बढ़ जाएगा, इसमें कुल 11 स्टेशन होंगे।

Namo Bharat : आम लोगों के लिए खुल जाएगा कॉरिडोर

बता दें कि रविवार शाम 5 बजे से नमो भारत ट्रेन हर 15 मिनट के अंतराल पर यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेगी। दिल्ली से मेरठ की दिशा में पहले चालू स्टेशन न्यू अशोक नगर स्टेशन से मेरठ साउथ तक का किराया स्टैंडर्ड कोच के लिए 150 रुपये और प्रीमियम कोच के लिए 225 रुपये है। इस सेक्शन पर परिचालन शुरू होने से मेरठ शहर अब नमो भारत ट्रेन के जरिए सीधे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से जुड़ गया है।

ये भी पढ़ेंः- दिल्ली में जारी पोस्टर वार: AAP ने पूछा तुम्हारा दूल्हा कौन ? BJP ने यूं दिया जवाब

यात्री न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ का सफर महज 40 मिनट में कर सकेंगे। अब तक 50 लाख से ज्यादा यात्री नमो भारत ट्रेन से सफर का फायदा उठा चुके हैं। कॉरिडोर के बाकी सेक्शन यानी न्यू अशोक नगर-सराय काले खां और मेरठ साउथ-मोदीपुरम में निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है। इस नए रूट में 13 किलोमीटर सेक्शन में से 6 किलोमीटर हिस्सा अंडरग्राउंड है। जिसमें कॉरिडोर का एक प्रमुख स्टेशन आनंद विहार भी शामिल है। यह पहली बार है जब नमो भारत ट्रेन अंडरग्राउंड सेक्शन में चलेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें