Friday, October 18, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeदिल्लीपीएम मोदी 2 हजार रेलवे परियोजनाओं का किया शुभारंभ, 550 से अधिक...

पीएम मोदी 2 हजार रेलवे परियोजनाओं का किया शुभारंभ, 550 से अधिक रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प

Amrit Bharat Station Scheme, Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 41 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की करीब 2 हजार रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और उद्घाटन किया। लीकेज और घोटालों की रोकथाम को अपनी सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि बजटीय आवंटन ज्यादा होने पर भी लीकेज से विकास में बाधा आती है। नई रेल लाइनें बिछाने की गति 2014 से पहले की तुलना में दोगुनी हो गई है।

उन्होंने युवाओं को आधुनिक परियोजनाओं का शीर्ष लाभार्थी मानते हुए कहा कि इससे उनके लिए रोजगार के नये अवसर उपलब्ध होंगे। ‘विकसित भारत’ युवा आकांक्षाओं का भारत है। वह युवाओं से कहना चाहते हैं, ”उनकी आकांक्षाएं ही मेरा संकल्प हैं!” मेरे संकल्प के साथ आपके सपने और कड़ी मेहनत ही ‘विकसित भारत’ की गारंटी है।

भारतीय रेलवे की बढ़ेगी क्षमता

प्रधानमंत्री ने आधुनिक बुनियादी सुविधाओं को निवेश के लिए जरूरी बताते हुए कहा कि आने वाले 5 वर्षों में हजारों स्टेशनों के आधुनिकीकरण से भारतीय रेलवे की क्षमता बढ़ेगी और एक बड़ी निवेश क्रांति आएगी। प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम को नए भारत की कार्यशैली का प्रतीक बताया और कहा कि अब भारत अभूतपूर्व स्तर पर, अभूतपूर्व गति से काम कर रहा है। आज का भारत छोटी-छोटी आकांक्षाओं से हटकर बड़े सपने देखने और उन सपनों को जल्द से जल्द साकार करने की ओर बढ़ चुका है।

यह भी पढ़ें-Farmers Protest: किसानों का ट्रैक्टर मार्च आज, अलर्ट मोड पर पुलिस प्रशासन

550 से अधिक रेलवे स्टेशनों की बदलेगी काया

प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार की वापसी पर भरोसा जताते हुए अगले कार्यकाल में विकास की गति को और बढ़ाने और तेज करने का वादा किया। उन्होंने कहा कि इस सरकार का तीसरा कार्यकाल जून माह से शुरू होने वाला है लेकिन अभी जिस स्तर और जिस गति से काम शुरू हुआ है वह सभी को आश्चर्यचकित करने वाला है।

प्रधानमंत्री ने आज 27 राज्यों के 300 से अधिक जिलों में 550 से अधिक रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प की आधारशिला रखी। इसमें 1,500 से ज्यादा सड़कें, ओवरब्रिज और अंडरपास जैसे प्रोजेक्ट भी शामिल हैं। एक साथ 40 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाएं जमीन पर आ रही हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 10 साल में रेलवे में अभूतपूर्व काम हुआ है। जो बातें कभी कल्पना समझी जाती थीं, वे अब हकीकत बन रही हैं।

एक दशक पहले तक अमृत भारत जैसी आधुनिक ट्रेन की कल्पना करना बहुत मुश्किल था। एक दशक पहले तक नमो भारत जैसी शानदार रेल सेवा के बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था। पिछले 10 वर्षों में नई रेलवे लाइनें बिछाने की गति दोगुनी हो गई है। भारतीय रेल जम्मू-कश्मीर से लेकर उत्तर-पूर्व तक पहुंच रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें