Bima Sakhi Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi ) सोमवार को ऐतिहासिक शहर पानीपत से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बड़ा ऐलान करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी पानीपत में “बीमा सखी योजना” का शुभारंभ करेंगे। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना है। यह योजना भारतीय जीवन बीमा निगम ( LIC) की एक पहल है। इसके जरिए दसवीं कक्षा पास करने वाली 18 से 70 वर्ष की महिलाओं का सशक्तिकरण मजबूत होगा।
Bima Sakhi Yojana: महिलाओं को होगा फायदा
योजना के तहत महिला को पहले साल 7,000 रुपये, दूसरे साल 6,000 रुपये और तीसरे साल 5,000 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा। लक्ष्य पूरा करने वाली महिला को 21,000 रुपये तक का लाभ मिलेगा। पानीपत की ऐतिहासिक धरती पर होने वाले कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि बीमा सखी योजना से महिलाएं और अधिक सशक्त होंगी।
उन्होंने कहा कि 2014 से पहले जब बेटियों को गर्भ में मारा जाता था, तब कांग्रेस सरकार सोई हुई थी। जब भाजपा की सरकार बनी और प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी ने शपथ ली कि वे बेटियों को गर्भ में नहीं मरने देंगे। 2015 में पानीपत की ऐतिहासिक धरती से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की शुरुआत की गई और प्रधानमंत्री की इस आवाज ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना को पूरे देश में जनांदोलन बना दिया।
Bima Sakhi Yojana: पीएम की सुरक्षा में साढ़े तीन हजार पुलिस जवान तैनात
एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा आ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ किसानों ने फिर दिल्ली कूच करने का ऐलान कर दिया है, जिसके चलते हरियाणा के आठ जिलों की सीमाएं सील कर दी गई हैं। इस बीच अंबाला में किसानों के आंदोलन के चलते पुलिस ने कुरुक्षेत्र, करनाल, अंबाला, पानीपत, रोहतक और सोनीपत जिलों की सीमाओं पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः- PM Modi लॉन्च करेंगे LIC की ‘बीमा सखी योजना’, बीमा सखियों को देंगे नियुक्ति पत्र
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की ‘बीमा सखी योजना’ का शुभारंभ आज प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) पानीपत से करेंगे। पानीपत में कई स्थानों पर यातायात डायवर्ट किया गया है तथा करीब साढ़े तीन हजार पुलिस कर्मियों व अधिकारियों को तैनात किया गया है। सुरक्षा के तौर पर मुख्य रूप से नाकेबंदी, रूट डायवर्जन, पुलिसकर्मियों की तैनाती, अंडरपास बंद किए गए हैं।
13 जिलों के 13 एसपी तैनात
स्कूल बंद करने का संदेश स्कूल प्रशासन की ओर से ही अभिभावकों को भेजा गया है। कार्यक्रम में 13 एसपी, 40 डीएसपी समेत करीब 3500 पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे हैं। जिले में 58 नाके बनाए गए हैं। इनमें से 38 नाके पंडाल के आसपास तथा 20 नाके बाहरी क्षेत्र में लगाए गए हैं।
पंडाल में प्रवेश करने वाले गेटों पर 42 डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं। यहां हर व्यक्ति की गहनता से जांच की जाएगी। इसके बाद ही उन्हें अंदर जाने दिया जाएगा। पुलिस ने लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रूट प्लान बनाया है। सभी लोग निर्धारित रूट का प्रयोग कर अपने गंतव्य तक जाएं।