Home छत्तीसगढ़ पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर 23 हजार परिवारों को मिली...

पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर 23 हजार परिवारों को मिली खुशियों की चाबी

pm-modi-handed-over-keys

रायपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज अपने जन्मदिन के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य के 5 लाख 11 हजार से अधिक आवासहीन परिवारों को स्वयं का मकान बनाने के लिए 2044 करोड़ रुपए की पहली किश्त सीधे उनके बैंक खातों में अंतरित की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार का लक्ष्य समाज के गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों के जीवन में खुशहाली लाना रहा है। 10 वर्षों में हमने इस लक्ष्य को प्राप्त करने में जबरदस्त सफलता हासिल की है।

लाभार्थियों को सौंपी गई चाबी

इस अवसर पर 23 हजार से अधिक शहरी परिवारों को उनके निर्मित मकानों की चाबी, आवास पूर्णता प्रमाण पत्र, पूजन सामग्री प्रदान की गई। राजधानी के रायपुर के इंडोर स्टेडियम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और अन्य मंत्रीगणों की उपस्थिति में अधिक आवास-अधिक अधिकार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए। उन्होंने आवास निर्माण के लिए चयनित हितग्राहियों को प्रथम किश्त की राशि अंतरित की और हितग्राहियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।

सीएम ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को विश्वकर्मा जयंती और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज का दिन छत्तीसगढ़वासियों के लिए दोहरी खुशी लेकर आया है। एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन है तो दूसरी तरफ प्रदेश के लाखों लोगों के लिए आवास का सपना साकार हो रहा है। इसके लिए हम प्रधानमंत्री का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं। हमने हितग्राहियों के पैर धोकर उनका स्वागत किया है।

पूरी योजना के 30 प्रतिशत मकान राज्य को मिले

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि रोटी, कपड़ा और मकान आम आदमी की सबसे बुनियादी जरूरतें हैं लेकिन आजादी के कई दशक बाद भी देश के करोड़ों नागरिकों के पास अपना घर नहीं है। प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से बेघर परिवारों के लिए आवास का सपना पूरा किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि पूरे देश में 32 लाख आवास स्वीकृत किए गए हैं। इनमें से लगभग 30 प्रतिशत छत्तीसगढ़ को मिले हैं। यह राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि है। मुख्यमंत्री बनने के बाद हमारा पहला काम 18 लाख प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत करना था। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के 5 लाख 11 हजार हितग्राहियों के खातों में पहली किश्त अंतरित की गई है।

लापरवाही और अनियमितता बर्दाश्त नहीं

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार इस योजना के क्रियान्वयन के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही और अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पीएम आवास योजना में एक रुपए की भी अनियमितता की शिकायत मिली तो सीधे कलेक्टर पर कार्रवाई होगी। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ का इतिहास लिखने का दिन है। छत्तीसगढ़ के बेघर लोगों के जीवन में नई रोशनी आएगी। हमने आज जो वादा किया था, उसे पूरा किया है। यह सामाजिक न्याय और समरसता की दिशा में बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में केंद्र सरकार ने 4 करोड़ मकान बनाकर गरीबों के जीवन में बड़ा बदलाव लाया है।

ग्रामीणों के जीवन स्तर में सुधार

इसके साथ ही मोदी के तीसरे कार्यकाल में 3 करोड़ नए मकान स्वीकृत किए गए हैं, जिससे यह योजना और अधिक प्रभावी हो रही है। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक और गारंटी पूरी होने जा रही है। यह योजना गरीबों के लिए बड़ी सौगात है, जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार आ रहा है। हर गांव में जिन लोगों के नाम सर्वे सूची में नहीं आए हैं, उनके नाम भी अब सूची में जोड़े जाएंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री आवास योजना पर आधारित तकनीकी मार्गदर्शिका का विमोचन भी किया और गृह पोर्टल का शुभारंभ किया।

यह भी पढ़ेंः-पीएम मोदी के जन्मदिन पर CM Yogi पहुंचे काशी, प्रसाद रुप में चढ़ाया 74 किलों का लड्डू

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि इस पोर्टल से आवास योजना को और अधिक प्रभावी बनाने में मदद मिलेगी और हितग्राही बिना किसी परेशानी के अपना मकान बना सकेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष सहित मंत्रिमंडल के सदस्यों ने पीएम आवास योजना के हितग्राहियों के साथ दोपहर का भोजन भी किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version