पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल को दी करोड़ों की विकास परियोजनाओं की सौगात, कही ये बात

35

PM Modi visit Bengal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के हुगली के आरामबाग में 7,200 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

2047 को लेकर कही ये बात

सभा को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री ने 21वीं सदी में भारत के तीव्र विकास और 2047 तक भारत को विकसित बनाने के संकल्प का उल्लेख किया। उन्होंने युवाओं, महिलाओं, किसानों और गरीबों के सशक्तिकरण की प्राथमिकताओं को दोहराया। उन्होंने कहा कि हमने हमेशा गरीबों के कल्याण के लिए प्रयास किया है और इसका परिणाम अब दुनिया के सामने है।

यह भी पढ़ें-‘गांधी जी के तीन बंदरों की तरह आंख, कान और मुंह बंद करे बैठे हैं….’, संदेशखाली मामले पर पीएम मोदी का विपक्ष पर तंज

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि 25 करोड़ लोगों का गरीबी से बाहर आना सरकार की दिशा, नीतियों और फैसलों की शुद्धता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि इन सबका मुख्य कारण सही नियत है।

इन क्षेत्रों में होंगे विकास

प्रधानमंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल के विकास के लिए 7,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया है, जिसमें रेल, बंदरगाह, पेट्रोलियम और जल विद्युत क्षेत्र शामिल हैं। क्षेत्र में पर्यटन उद्योग को प्रोत्साहित करते हुए रेल कनेक्टिविटी में सुधार के लिए झारग्राम-सलगाझारी को जोड़ने वाली तीसरी रेल लाइन का जिक्र करते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार बाकी हिस्सों की तरह ही पश्चिम बंगाल में भी रेलवे को आधुनिक बनाने के प्रयास कर रही है। उन्होंने सोंडालिया-चंपापुकुर और दानकुनी-भटनगर-बाल्टिकुरी रेल लाइनों के दोहरीकरण के बारे में भी बात की।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)