Home दुनिया PM Modi France visit: फ्रांस में पीएम मोदी की दहाड़, बोले- नई...

PM Modi France visit: फ्रांस में पीएम मोदी की दहाड़, बोले- नई विश्‍व व्यवस्था की ओर तेजी से बढ़ रहा भारत

PM Modi France visit

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi France visit) ने गुरुवार को कहा कि आज के समय में दुनिया एक नई विश्‍व व्यवस्था की ओर बढ़ रही है और भारत की भूमिका तेजी से बदल रही है। फ्रांस की अपनी दो दिवसीय यात्रा के पहले दिन पेरिस में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “आज दुनिया एक नई विश्‍व व्यवस्था की ओर बढ़ रही है और भारत की भूमिका तेजी से बदल रही है। भारत इस समय जी20 और जी20 की अध्यक्षता कर रहा है। पूरा जी20 समूह भारत की क्षमता देख रहा है।”

भारत की ओर देख रही पूरी दुनिया 

पीएम ने कहा कि चाहे जलवायु परिवर्तन हो, आपूर्ति श्रृंखल हो, आतंकवाद का मुकाबला हो या कट्टरवाद का मुकाबला हो, दुनिया भारत की ओर देख रही है। भारत-फ्रांस संबंधों की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि लोगों का लोगों से जुड़ना दोनों देशों के बीच साझेदारी की सबसे मजबूत नींव है। मोदी ने कहा, “भारत और फ्रांस 21वीं सदी की कई चुनौतियों से निपट रहे हैं। इसलिए, इस महत्वपूर्ण मोड़ पर, हमारे देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी और भी अधिक महत्वपूर्ण हो जाती है।”

ये भी पढ़ें..नई विश्‍व व्यवस्था में भारत की भूमिका तेजी से बदल रही, फ्रांस दौरे पर बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि हालांकि वह पहले भी फ्रांस का दौरा कर चुके हैं, लेकिन इस बार उनकी यात्रा विशेष है। उन्‍होंने कहा, “14 जुलाई फ्रांस का राष्ट्रीय दिवस है। मैं फ्रांस के लोगों को बधाई देता हूं। मुझे आमंत्रित करने के लिए मैं फ्रांस के लोगों को भी धन्यवाद देता हूं। आज, फ्रांसीसी प्रधानमंत्री मेरे दोस्त इमैनुएल मैक्रों ने हवाईअड्डे पर मेरा स्वागत किया और कल मैं उनके साथ राष्ट्रीय दिवस परेड में भाग लूंगा। यह भारत और फ्रांस के बीच अटूट दोस्ती का प्रतिबिंब है।”

मोदी (PM Modi France visit) फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के निमंत्रण पर दो दिवसीय यात्रा पर गुरुवार को पेरिस पहुंचे। शुक्रवार को वह बैस्टिल डे परेड में शामिल होंगे, जहां वह सम्मानित अतिथि होंगे। प्रधानमंत्री मैक्रों के साथ भी बातचीत करेंगे और उनकी यात्रा के दौरान 26 राफेल विमान और तीन पनडुब्बियों की खरीद के सौदे को भी अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version