नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपने फ्रांस दौरे के दौरान कहा कि आज के वक्त में दुनिया एक नई विश्व व्यवस्था की तरफ बढ़ रही है और भारत की भूमिका तेजी से बदल रही है।
फ्रांस की अपनी दो दिवसीय यात्रा के पहले दिन पेरिस में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ”आज दुनिया एक नई विश्व व्यवस्था की ओर बढ़ रही है और भारत की भूमिका तेजी से बदल रही है। अध्यक्षता कर रहा है। पूरा जी20 समूह है भारत की क्षमता देख रहे हैं।
यह भी पढ़ें –मनसुख मांडविया ने कहा- डबल इंजन की सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र में हासिल किए नए कीर्तिमान
उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन हो, आपूर्ति श्रृंखला हो, आतंकवाद का मुकाबला हो या कट्टरवाद का मुकाबला हो, दुनिया भारत की तरफ देख रही है। भारत-फ्रांस संबंधों की सराहना करते हुए पीएम ने कहा कि लोगों का लोगों से जुड़ाव दोनों देशों के बीच साझेदारी का सबसे मजबूत आधार है।
पीएम ने कहा कि भारत व फ्रांस 21वीं सदी की कई चुनौतियों से निपट रहे हैं। इस अहम मोड़ पर, हमारे देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाती है। पीएम ने कहा कि वैसे वह पहले भी फ्रांस का दौरा कर चुके हैं, लेकिन इस बार उनका दौरा खास है।
उन्होंने कहा 14 जुलाई फ्रांस का राष्ट्रीय दिवस है। मैं फ्रांस के लोगों को बधाई देता हूं। मुझे आमंत्रित करने के लिए मैं फ्रांस के लोगों को भी धन्यवाद देता हूं। आज हवाई अड्डे पर मेरे मित्र फ्रांस के प्रधानमंत्री इमैनुएल मैक्रॉन ने मेरा स्वागत किया और कल मैं उनके साथ राष्ट्रीय दिवस परेड में भाग लूंगा। यह भारत व फ्रांस के बीच अटूट दोस्ती का प्रतिबिंब है।”
मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के निमंत्रण पर दो दिवसीय यात्रा पर गुरुवार को पेरिस पहुंचे। शुक्रवार को वह बैस्टिल डे परेड में शामिल होंगे, जहां वह सम्मानित अतिथि होंगे। प्रधानमंत्री मैक्रॉन के साथ भी बातचीत करेंगे और उनकी यात्रा के दौरान 26 राफेल विमानों और तीन पनडुब्बियों की खरीद के सौदे को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है।