जयपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों आज जयपुर का दौरे पर रहेंगे। दोनों नेता जंतर मंतर, हवा महल और अल्बर्ट हॉल संग्रहालय सहित शहर में सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व के विभिन्न स्थानों का दौरा करेंगे। दरअसल 26 जनवरी (Republic day) को दिल्ली में होने जा रहे 75वें गणतंत्र दिवस समारोह में क्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मुख्य अतिथि होंगे। मैक्रों की दो दिवसीय भारत यात्रा आज से जयपुर से शुरू होगी।
ये है कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल
तय कार्यक्रम के मुताबिक फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों का विमान आज दोपहर 2:30 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर उतरेगा। मैक्रों दोपहर 3:15 बजे आमेर किले का दौरा करेंगे। मैक्रों का जयपुर में करीब छह घंटे रुकने का कार्यक्रम है। मैक्रों आज रात 08:50 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक शाम 4:30 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से शाम 5 बजे जंतर-मंतर जाएंगे। शाम 5:30 बजे फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों का स्वागत किया जाएगा।
Republic day: दोनों नेता शाम 6 बजे करेंगे रोड़ शो
दोनों नेता शाम 6 बजे से 6:30 बजे तक रोड शो में हिस्सा लेंगे। यह रोड शो जंतर-मंतर से शुरू होकर हवामहल होते हुए सांगानेरी गेट तक जाएगा। इसके बाद दोनों नेता होटल रामबाग पैलेस पहुंचेंगे। यहां शाम 6:30 बजे से रात 8:30 बजे तक रुकने का कार्यक्रम है। इस दौरान दोनों नेता भारत और फ्रांस के बीच द्विपक्षीय संबंधों और विभिन्न भूराजनीतिक घटनाक्रमों पर चर्चा करेंगे।
ये भी पढ़ें..Paush Purnima 2024: आज है पौष पूर्णिमा, जानें शुभ मुहूर्त और दान करने का सही समय
रामबाग पैलेस में रात्रि भेज करेंगे फ्रांस राष्ट्रपति
साथ ही फ्रांस के राष्ट्रपति को रामबाग पैलेस में रात्रि भोज दिया जाएगा। इसके लिए होटल में खास तैयारियां की गई हैं। यहां मैक्रों को दाल, बाटी-चूरमा के साथ कैर सांगरी सब्जी, चटनी, बाजरा और मक्के की रोटी जैसे राजस्थानी व्यंजन परोसे जाएंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार रात 9 बजे जयपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
दोनों नेताओं के स्वागत के लिए तैयार शहर
प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों के दौरे को देखते हुए एयरपोर्ट से आमेर महल तक मुख्य सड़क की सफाई की गई है और फूलों के साथ-साथ लाइटें भी लगाई गई हैं। दोनों नेताओं के स्वागत के लिए 20 हजार छात्र जयपुर एयरपोर्ट से सांगानेरी गेट तक मानव श्रृंखला बनाएंगे। सांगानेरी गेट से लेकर सुभाष चौक तक मुख्य बाजार की दुकानों की साफ-सफाई और रंगाई-पुताई हो चुकी है।
आज आमेर पैलेस और सिटी पैलेस पर्यटकों के लिए रहेगा
वहीं हवा महल के सामने की दीवारों पर विशेष रंग और पेंटिंग की गई थी। आमेर महल को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। मोदी-मैक्रोन के दौरे के चलते आज आमेर पैलेस और सिटी पैलेस पर्यटकों के लिए पूरी तरह बंद रहेंगे। जयपुर एयरपोर्ट से लेकर आमेर और शहर की चारदीवारी तक पुलिस अधिकारियों समेत करीब छह हजार पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)