हैदराबादः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दक्षिण भारत पर। इसी के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (vande bharat express) ने शनिवार को हैदराबाद पहुंचे। जहां उन्होंने सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके अलावा पीएम मोदी ने सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट का भी शिलान्यास किया। साथ ही रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में सवार हुए और स्कूली बच्चों के साथ बातचीत की।
बता दें कि सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (vande bharat express) 9 अप्रैल से नियमित अपनी सेवाएं देगी। इसकी सेवाएं सप्ताह में छह दिन होंगी। जबकि बुकिंग 8 अप्रैल से शुरू हो गई है। तिरुपति-सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 20702 तिरुपति रेलवे स्टेशन से 15: 15 बजे से चलेगी और 23: 45 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 20701 सिकंदराबाद से 06: 00 बजे से चलेगी और 14: 30 बजे तिरुपति पहुंचेगी। ट्रेन नलगोंडा, गुंटूर, ओंगोल और नेल्लोर स्टेशनों पर रुकेगी। यह दो स्टेशनों के बीच सबसे तेज ट्रेन सेवा होगी और इसमें सात साधारण एसी कोच और एक एग्जीक्यूटिव एसी कोच होगा। प्रत्येक ट्रेन की बैठने की क्षमता 530 है। वंदे भारत एक्सप्रेस में एक एग्जीक्यूटिव एसी कोच भी होगा।
दरअसल, इस ट्रेन के शुरू होने से तेलंगाना के सिकंदराबाद और पड़ोसी आंध्र प्रदेश के तिरुपति शहर के बीच यात्रा का समय लगभग साढ़े तीन घंटे कम हो जाएगा, जिससे तीर्थयात्रियों को विशेष रूप से लाभ होगा। इससे पहले, पीएम मोदी ने 15 जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सिकंदराबाद और विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश) के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी, जो दोनों तेलुगु भाषी राज्यों को इस तरह की सेवा से जोड़ने वाली पहली ऐसी ट्रेन थी।
तमिलनाडू को भी देंगे करोड़ों की सौगात
इसके बाद पीएम मोदी तमिलनाडु जाएंगे। वहां वो अपराह्न करीब तीन बजे चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के नए एकीकृत टर्मिनल भवन (फेज-1) का उद्घाटन करेंगे। इसे 1260 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है। प्रधानमंत्री शाम चार बजे, एमजीआर चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर चेन्नई-कोयम्बटूर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी शाम 4:45 बजे चेन्नई में श्री रामकृष्ण मठ की 125वीं वर्षगांठ समारोह में हिस्सा लेंगे। शाम 6:30 बजे चेन्नई के अलस्ट्रॉम क्रिकेट मैदान में करीब 3700 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
पीएम कल (रविवार) सुबह करीब 7:15 बजे कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व का दौरा करेंगे। इसके बाद पूर्वाह्न लगभग 11 बजे कर्नाटक राज्य मुक्त विश्वविद्यालय, मैसुरु में ‘प्रोजेक्ट टाइगर के 50 वर्ष पूरे होने के स्मरणोत्सव’ का उद्घाटन और सिक्का जारी करेंगे। इस दौरान वो अखिल भारतीय बाघ अनुमान (पांचवां चक्र) की सारांश रिपोर्ट जारी करेंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)