नई दिल्लीः गर्मियों के मौसम में स्किन से जुड़ी कई समस्याएं परेशान करने लगती हैं। तेज धूप, प्रदूषण और गंदगी की वजह से चेहरे की रंगत में फर्क पड़ने लगता है। मुंहासे, सनबर्न और टैनिंग समेत कई त्वचा संबंधी दिक्कतें होने लगती है। काॅस्मेटिक प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से इंस्टेंट तौर पर इन दिक्कतों को दूर किया जा सकता है। लेकिन कभी-कभी इन प्रोडक्ट्स के साइडइफेक्ट भी सामने आने लगते हैं। इसलिए गर्मियों के मौसम में चेहरे का नूर बरकरार रखने के लिए हर्बल चीजों का उपयोग करें। इनके इस्तेमाल से चेहरे की खूबसूरती बढ़ेगी साथ ही इनका कोई नुकसान भी नहीं होगा।
नींबू का रस, टमाटर और दही
इस फेस पैक से चेहर की रंगत में सुधार होता है। इसके लिए सबसे पहले टमाटर को कद्दूकरस कर एक बाउल में रख लें और इसमें थोड़ा सा दही और नींबू का रस मिलाएं। इस मिश्रण को चेहरे पर अप्लाई करें और 10 मिनट तक सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लें। इसे फेस पैक से चेहरे पर ग्लो आएगा। टमार नेचुरल ब्लीचिंग की तरह काम करता है और नींबू फेस के लिए एक्सफोलिएट का प्रभाव डालता है।
खीरे और शहद का फेस पैक
खीरे का रस टैनिंग को दूर करने में मददगार साबित होता है। खीरा स्किन के लिए काफी गुणकारी होता है। यह स्किन को ठंडक प्रदान करता है। इसके फेस पैक के लिए खीरे को कद्दूकस कर इसमें थोड़ा-सा शहद मिलाएं। फिर इसे पूरे स्किन पर लगाए और कुछ देर सूखने के बाद पानी से धो लें।
ये भी पढ़ें..Body Massage Benefits: तनाव दूर कर इम्युनिटी बूस्ट करती है मालिश,…
गुलाब जल और शहद
गर्मियों के मौसम में तेज धूप के चलते स्किन पर टैनिंग हो जाती है। इसे दूर करने के लिए गुलाब जल और शहद से बेहतर कुछ भी नहीं हो सकता। एक बाउल में गुलाब जल में शहद डालकर मिक्स कर लें। इसे चेहरे पर अच्छी तरह से लगाये और पूरी तरह से सूख जाने के बाद ठंडे पानी से धो लें। कुछ ही दिनों में फर्क साफ नजर आने लगेगा।
गुलाब जल और मुल्तानी मिट्टी
मुल्तानी मिट्टी फेस के लिए काफी फायदेमंद होती है। यह फेस पर मौजूद गंदगी को दूर कर निखार लाता है। एक बाउल में मुल्तानी मिट्टी में आवश्यकतानुसार गुलाब जल डालकर मिक्स कर लें। अब इसे पूरे फेस पर लगा लें और सूखने दें। जब फेस पैक सूख जाए तो पानी से धो लें।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)