Vande Bharat: राजस्थान को मिली पहली वंदे भारत ट्रेन, PM मोदी ने दिखाई हरी झंडी, शताब्दी एक्सप्रेस से पहले पहुंचेगी दिल्ली 

46
vande-bharat-express
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से देश की 15वीं और राजस्थान की पहली स्वदेशी सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस (vande bharat express) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर कहा कि मां भारती की वंदना करने वाली राजस्थान की धरती को आज पहली ”वंदे भारत” ट्रेन मिल रही है। दिल्ली कैंट-अजमेर वंदे भारत एक्सप्रेस के शुरू होने से जयपुर-दिल्ली आना-जाना आसान होगा। ये ट्रेन, राजस्थान की टूरिज्म इंडस्ट्री को भी मदद करेगी।
जयपुर रेलवे स्टेशन पर आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अजमेर-दिल्ली कैंट-अजमेर वंदे भारत ट्रेन की नियमित सेवा 13 अप्रैल से शुरू होगी। वंदे भारत ट्रेन में 16 चेयरकार कोच हैं। इसमें 1128 यात्रियों के बैठने की क्षमता है। जयपुर स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने नई ट्रेन शुरू होने पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि ट्रेन परिचालन शुरू होने से आम लोगों को बड़ी राहत मिलेगी और दिल्ली का सफर कम समय में पूरा हो सकेगा।
अजमेर-दिल्ली कैंट-अजमेर वंदे भारत रेलसेवा का नियमित संचालन 13 अप्रैल से शुरू होगा। गाड़ी संख्या 20977, अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस (vande bharat express) सप्ताह में 6 दिन (बुधवार को छोड़कर) अजमेर से सुबह 6: 20 बजे रवाना होकर जयपुर 7: 50 बजे आगमन और 07:55 बजे प्रस्थान कर, अलवर 9: 35 बजे आगमन व 09:37 बजे प्रस्थान कर, गुरुग्राम 11: 15 बजे आगमन व 11: 17 बजे प्रस्थान कर 11: 35 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 20978, दिल्ली कैंट – अजमेर वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में 6 दिन (बुधवार को छोड़कर) दिल्ली कैंट से 18:40 बजे प्रस्थान करती है, 18:51 बजे गुरुग्राम पहुंचती है और 18:53 बजे प्रस्थान करती है, 20:17 बजे अलवर पहुंचती और  20:19 बजे प्रस्थान करेगी। इस तरह जयपुर आगमन 22:05 बजे और प्रस्थान 22:10 बजे प्रस्थान।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)