Varanasi News : दिल्ली में भाजपा सरकार के शपथ ग्रहण पर गुरूवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने यहां जमकर जश्न मनाया। भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा, काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल के अगुवाई में नई सड़क स्थित गीता मंदिर पर जुटे कार्यकर्ताओं ने अबीर-गुलाल उड़ाकर, ढोल-नगाड़ों की धुन पर नृत्य कर और एक-दूसरे को मिठाइयाँ खिलाकर खुशी का इजहार किया।
PM मोदी और गृह मंत्री ने दी बधाई
कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में महिला कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को बधाई देने के साथ शुभकामना भी प्रेषित किया। इस दौरान अनूप जायसवाल ने कहा कि, दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री के रूप में रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण पर कार्यकर्ताओं में उल्लास है।
ये भी पढ़ें : UP Budget 2025 : अयोध्या और मथुरा के विकास सहित इन जगहों के लिए योगी सरकार ने खोला खजाना
Varanasi News : तमाम कार्यकर्ताओं ने मनाया जीत का जश्न
बता दें , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर भाजपा ने इतिहास रचते हुए यह सिद्ध किया है कि, पार्टी में अंतिम पंक्ति में बैठने वाला कार्यकर्ता भी शीर्ष नेतृत्व तक पहुँच सकता है। जश्न मनाने में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सोमनाथ विश्वकर्मा, ओम प्रकाश यादव बाबू,आदित्य गोयनका,सिद्धनाथ गौड़ अलगू, शंकर जायसवाल, मनीष चौरसिया, अखिल वर्मा, अजीत कुमार जायसवाल, प्रदीप जायसवाल,निर्मल मिश्रा, कन्हैया लाल सेठ आदि शामिल रहे।