Anant Radhika Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने शुक्रवार को मुंबई में एक भव्य समारोह में सात फेरे लिए। वहीं रिश्ते की शुरुआत को लेकर सभी के आशीर्वाद के लिए जियो वर्ल्ड सेंटर में आशीर्वाद सेरेमनी ( Anant-Radhika Aashirvad Ceremony) रखी गई है। इस वेडिंग रिसेप्शन को ‘शुभ आशीर्वाद’ नाम दिया गया। इस दौरान बॉलीवुड़ सितारों के साथ राजनीति की दुनिया की कई मशहूर हस्तियों ने अपनी मौजूदगी से इस कार्यक्रम को और खास बना दिया। इस भव्य समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ पहुंचे।
Anant-Radhika ने पैर छूकर लिया पीएम मोदी का आशीर्वाद
Pm Modi शनिवार को जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर पहुंचकर नवविवाहित जोड़े अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट को आशीर्वाद दिया। वहीं अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने पीएम मोदी के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी ने पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत किया और उन्हें कार्यक्रम स्थल तक ले गए।
View this post on Instagram
Anant Radhika Wedding: सितारों का लगा जमावाड़ा
बता दें कि एशिया के सबसे अमीर शख्स व रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी और उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट ने शुक्रवार को मुंबई में एक भव्य समारोह में शादी कर ली। शनिवार को आशीर्वाद सेरेमनी रखी गई।
इस मौके पर बॉलीवुड़ सितारों के साथ राजनीति की दुनिया की कई मशहूर हस्तियों शादी में शामिल हुई। जिसमें बॉलीवुड के दिग्गज अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान और रणबीर कपूर, क्रिकेट जगत से सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव शामिल थे।
ये भी पढ़ेंः-Radhika-Anant Wedding: अंबानी के इवेंट में चिराग पासवान ने मारी धांसू एंट्री, सितारों की चमक पड़ी फीकी
View this post on Instagram
Anant Radhika Wedding: आशीर्वाद देने पहुंचे दिग्गज राजनेता
अंबानी के इस इवेंट में पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर और बोरिस जॉनसन तथा सऊदी अरामको के सीईओ अमीन एच नासर भी मेहमानों की सूची में शामिल थे। इनके अलावा, शादी में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार, शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव उनकी पत्नी डिंपल शामिल थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)