Saturday, November 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशPM Modi आज बिहार को AIIMS सहित देंगे 12 हजार करोड़ की...

PM Modi आज बिहार को AIIMS सहित देंगे 12 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात

PM Modi Bihar Visit , नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार को करीब 12 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसमें विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पित करना शामिल है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रधानमंत्री मोदी के दरभंगा (बिहार) कार्यक्रम का ब्योरा एक्स हैंडल पर साझा किया है।

देश भर के 18 जन औषधि केंद्रों का भी करेंगे उद्घाटन

भाजपा ने बताया कि इस अवसर पर एक अनूठी पहल के तहत प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) देशभर के रेलवे स्टेशनों पर 18 जन औषधि केंद्रों का भी उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री सुबह करीब 10:45 बजे दरभंगा पहुंचेंगे। क्षेत्र के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के लिए वह यहां 1,260 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की आधारशिला रखेंगे। इसमें एक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल और एक आयुष ब्लॉक, एक मेडिकल कॉलेज, एक नर्सिंग कॉलेज, एक रैन बसेरा और आवासीय सुविधाएं होंगी।

ये भी पढ़ेंः- By-Election 2024 : 10 राज्यों की 31 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी

कई राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन व शिलान्यास

प्रधानमंत्री बिहार में करीब 5,070 करोड़ रुपये की लागत वाली कई राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वे दो रेलवे ओवर ब्रिज का भी उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री बंधुगंज में एक बड़े पुल का उद्घाटन करेंगे जो जहानाबाद को बिहारशरीफ से जोड़ेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

वे 1,740 करोड़ रुपये से अधिक की रेल परियोजनाओं का भी उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा वे औरंगाबाद जिले के चिरालापोथु से बाघा बिशुनपुर तक 220 करोड़ रुपये से अधिक की सोननगर बाईपास रेलवे लाइन का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस क्षेत्र में 4,020 करोड़ रुपये से अधिक की कई पहलों का भी शिलान्यास करेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें