Thursday, November 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशPM Modi ने AIIMS समेत बिहार को दी 12,100 करोड़ रुपये की...

PM Modi ने AIIMS समेत बिहार को दी 12,100 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात

PM Modi Bihar Visit , दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को बिहार के दरभंगा पहुंचे और राज्य को 12,100 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं की सौगात दी। इस दौरान उन्होंने दरभंगा में बनने वाले बिहार के दूसरे एम्स का शिलान्यास भी किया। इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौजूद रहे। प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को दरभंगा पहुंचे और रिमोट के जरिए 12,100 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पित किया।

AIIMS को 36 महीने में पूरा करने का लक्ष्य

दरभंगा एम्स को पूरा करने के लिए 36 महीने का लक्ष्य रखा गया है। पटना के बाद बिहार को मिला यह दूसरा एम्स है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार में करीब 5,070 करोड़ रुपये की कई राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया। उन्होंने एनएच-327ई के चार लेन वाले गलगलिया-अररिया खंड का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम में आठ राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया।

झंझारपुर-लौकहा बाजार खंड में ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने 1740 करोड़ रुपये से अधिक की रेल परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री मोदी ने झंझारपुर-लौकहा बाजार खंड में ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान उन्होंने बिहार के औरंगाबाद जिले के चिरालापोथु से बाघा बिशुनपुर तक 220 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली रेल परियोजनाओं का शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने 1520 करोड़ रुपये से अधिक की रेल परियोजनाएं भी राष्ट्र को समर्पित कीं। इनमें झंझारपुर-लौकहा बाजार रेल खंड का आमान परिवर्तन, दरभंगा बाईपास रेलवे लाइन शामिल हैं।

ये भी पढ़ेंः- घर तोड़ना अपराध की सजा नहीं…बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

सीजीडी नेटवर्क के विकास की भी रखी आधारशिला

प्रधानमंत्री मोदी ने विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर 18 प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र राष्ट्र को समर्पित किए। उन्होंने पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस क्षेत्र में 4,020 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई योजनाओं का भी शिलान्यास किया। घरों को पीएनजी तथा वाणिज्यिक और औद्योगिक क्षेत्रों को स्वच्छ ऊर्जा विकल्प उपलब्ध कराने के दृष्टिकोण के अनुरूप प्रधानमंत्री ने भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा बिहार के पांच प्रमुख जिलों दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, सीतामढ़ी और शिवहर में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) नेटवर्क के विकास की आधारशिला भी रखी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें