Thursday, January 23, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशआज बिहार दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, देंगे कई परियोजनाओं की सौगात

आज बिहार दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, देंगे कई परियोजनाओं की सौगात

पटनाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) शनिवार को बिहार दौरे पर रहेंगे। वह औरंगाबाद और बेगुसराय में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह करीब 2.25 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इनमें बिहार के लिए 48 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाएं हैं। इन दोनों बैठकों में प्रधानमंत्री मोदी के साथ-साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा भी बेगूसराय की रैली में मौजूद रहेंगे।

देखें पूरा कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर एयरपोर्ट से गया एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। दोपहर 1:50 बजे गया एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 1:55 बजे हेलीकॉप्टर से औरंगाबाद के लिए प्रस्थान करेंगे। नरेंद्र मोदी दोपहर 2:25 बजे औरंगाबाद पहुंचेंगे, जहां वह 2:30 बजे औरंगाबाद के रतनवा गांव पहुंचेंगे। यहां 2:30 बजे से 3:45 बजे तक कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।

3:55 बजे प्रधानमंत्री औरंगाबाद हेलीपैड से सीधे बेगुसराय के लिए रवाना हो जायेंगे। शाम 5:15 से 6:30 बजे तक बेगूसराय में कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री शाम 6:45 बजे हेलीकॉप्टर से पटना के लिए रवाना होंगे और 7:30 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री रात 9:30 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

यह भी पढ़ेंः-हिमालयीय जड़ी बूटियों की ब्रांडिंग करेगा धामी सरकार, दुनिया भर में होगी पहचान

18 महीने बाद बिहार आ रहे पीएम

प्रधानमंत्री की बैठक में जीतन राम मांझी भी शामिल होंगे। प्रधानमंत्री के साथ नीतीश कुमार भी मंच साझा करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी गंगा नदी पर छह लेन के दिघवारा पुल का शिलान्यास करेंगे। यह देश के सबसे लंबे नदी पुलों में से एक होगा। तेल एवं गैस क्षेत्र की कई परियोजनाओं से बिहार के युवाओं को रोजगार मिलेगा। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री करीब 18 महीने बाद बिहार आ रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें