Thursday, April 3, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशPM Modi ने आज़मगढ़ से 34,700 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की...

PM Modi ने आज़मगढ़ से 34,700 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की दी सौगात

PM Modi Azamgarh Visit, आजमगढ़ः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पूर्वांचल को साधने के लिए आजमगढ़ पहुंचे जहां से देश को 34676.29 करोड़ रुपये की 782 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। साथ ही आज़मगढ़ समेत प्रदेश में बनकर तैयार हुए 5 नए हवाई अड्डों का उद्घाटन किया गया।

इस दौरान प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में विपक्षी दलों पर कड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में विकास नहीं था। अपराध का बोलबाला था। आज उत्तर प्रदेश देश की राजनीति ही नहीं बल्कि विकास की भी दिशा तय करता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार में डूबी परिवारवादी पार्टी के सत्ता में रहते ऐसा विकास संभव नहीं था। पहले की सरकारों ने अपराधियों को संरक्षण दिया। आज कानून व्यवस्था ठीक है और तेजी से विकास हो रहा है। आज महाराजा सुहेलदव के नाम पर विश्वविद्यालय बन रहा है।

डबल इंजन सरकार ने बदली तस्वीर

आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर समेत आसपास के जिलों के बच्चों को पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। जब से यूपी में डबल इंजन की सरकार आई है तकदीर और तस्वीर दोनों बदल गई है। ये मैं नहीं कह रहा. ये आंकड़े बता रहे हैं. पिछले वर्षों में लाखों करोड़ रुपये का विकास हुआ है। आज यूपी में निवेश आ रहा है. आज यूपी की पहचान ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी से हो रही है। राम मंदिर निर्माण का इंतजार सदियों से चल रहा है। काशी और मथुरा जैसे क्षेत्रों का विकास हो रहा है।

ये भी पढ़ें..यूपी में 2018 से अब तक ढाई लाख से ज्यादा आवासों का हुआ आवंटन, इन पर रहा खास ध्यान

पीएम ने आजमगढ़ से फूंका चुनावी बिगुल

मोदी ने कहा कि इसी वजह से परिवार के लोग परेशान हैं। वे हर दिन मोदी को गाली दे रहे हैं।’ उनका कहना है कि मोदी का कोई परिवार नहीं है। इसलिए लोग कह रहे हैं कि मैं मोदी का परिवार हूं। 140 करोड़ रुपये की जनता मेरा परिवार है। जो देश कह रहा है, वो उत्तर प्रदेश कह रहा है और आजगढ़ कह रहा है कि इस बार 400 पार। मैं इन विकास कार्यों के लिए आज़मगढ़ की जनता को बधाई देता हूं। इसके बाद मोदी ने मोबाइल की फ्लैश लाइट ऑन की और कहा कि यह विकास का जश्न है।

इन पांच हवाई अड्डों का किया उद्घाटन

इसके अलावा, आज़मगढ़, मुरादाबाद, चित्रकूट, श्रावस्ती और अलीगढ़ हवाई अड्डों के नए टर्मिनल -3 और चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, लखनऊ का भी उद्घाटन किया गया। इस मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, एमएलसी विजय बहादुर पाठक समेत अन्य जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें