PM MODI आए तो खुल गए मीरा के भाग्य, आयुष्मान कार्ड लेकर घर पहुंचे अधिकारी

0
5

PM Modi Ayodhya Visit: आवास एवं उज्ज्वला योजना की लाभार्थी मीरा के जीवन में शनिवार का दिन बड़ी खुशियां लेकर आया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर में अचानक मीरा के घर पहुंचे। प्रधानमंत्री के अचानक आगमन से खुश मीरा ने उन्हें चाय पिलाई और शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अयोध्या कमिश्नर गौरव दयाल और जिलाधिकारी नितीश कुमार आयुष्मान कार्ड का स्वीकृति पत्र लेकर उनके घर पहुंचे। मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत।

आयुष्मान कार्ड समेत मीरा को कई योजनाओं का मिला लाभ

कमिश्नर गौरव दयाल ने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय से प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को निर्देश जारी किए गए थे कि मीरा को मुख्यमंत्री जन आरोग्य बीमा योजना के तहत आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराया जाए। इसी सिलसिले में वह मीरा से स्वीकृति पत्र लेकर उनके घर पहुंचे थे। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप उन्हें जल्द ही इस योजना से आच्छादित किया जायेगा।

ये भी पढ़ें..PM Modi Ayodhya Visit: लता मंगेशकर चौक की सुंदरता देख भाव विभोर हुए पीएम मोदी

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीरा से पूछा था कि उन्हें क्या लाभ मिला, तो मीरा ने बताया था कि उन्हें बिना किसी भेदभाव और बिना किसी को रिश्वत दिए आवास, उज्ज्वला, राशन, पानी, बिजली समेत कई योजनाओं का लाभ मिला है।

पीएम मोदी ने करीब 16 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट की दी सौगात

गौरतलब है कि भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीब 16 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट की सौगात दी है। इस दौरान उन्होंने नए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन सहित अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन किया। साथ ही दो अमृत भारत और छह नई वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई गई।

इसके अलावा पीएम ने अयोध्या में चार नई पुनर्विकसित, चौड़ी और सुंदरीकृत सड़कों – रामपथ, भक्तिपथ, धर्मपथ और श्री राम जन्मभूमि पथ का उद्घाटन किया। इससे पहले अयोध्या के वाल्मिकी एयरपोर्ट पर पहुंच पीएम मोदी का उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी ने जोरादर स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी ने अयोध्या में भव्य रोड शो किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)