PM Modi Bihar: चुनावी बिगुल फूंकने बिहार पहुंचे पीएम मोदी, 18 महीने बाद नीतीश के साथ साझा किया मंच

55

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंकने बिहार पहुंच चुके है। औरंगाबाद में पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने करीब 18 महीने बाद सीएम नीतीश कुमार के साथ मंच साझ किया। इससे पहले गया एयरपोर्ट पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान तमाम बीजेपी नेता मौजूद रहे। वहीं गया एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा के बीच पीएम मोदी औरंगाबाद के लिए रवाना हो गए हैं।

18 महीने बाद नीतीश के साथ साझा किया मंच

उधर औरंगाबाद में पीएम मोदी को सुनने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे हुए हैं। मंच पर पीएम मोदी सीएम नीतीश कुमार के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद हैं। खास बात यह है कि 18 महीने बाद सीएम नीतीश कुमार भी मंच पर पीएम मोदी के साथ दिखाई दे रहें है। इसके अलावा मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी, जहानाबाद सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंसी, कराकाट सांसद महाबली सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, रामकृपाल यादव जैसे दिग्गज मौजूद हैं।

सीएम नीतीश ने कहा आज खुशी का दिन

वहीं जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आज बहुत खुशी की बात है कि पीएम नरेंद्र मोदी हम सबके बीच मौजूद हैं। आज वह विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। नीतीश कुमार ने कहा कि आज उन्हें बहुत खुशी हो रही है कि पीएम मोदी के स्वागत के लिए लाखों लोग यहां मौजूद हैं।

मैं आप सभी की ओर से पीएम मोदी का स्वागत करता हूं। आज पीएम मोदी रेलवे, सड़क निर्माण और नमामि गंगे योजना की योजनाओं का शिलान्यास करने वाले हैं। सीएम नीतीश कुमार ने कुछ परियोजनाओं का नाम लिया और कहा कि इनसे बिहार के लोगों को फायदा होगा।

ये भी पढ़ें..CM पटेल ने राज्य मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ किए श्रीरामलला के दर्शन, कही ये बात

पीएम मोदी बिहार को को देंगे करोड़ों की सौगात

पीएम मोदी पूरे बिहार से जुड़ी योजनाओं का शिलान्यास या उद्घाटन करने आ रहे हैं। वह बिहार में 34,800 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। शाम 5.15 बजे बेगूसराय में बाकी कार्यक्रमों को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री चार ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे। इनमें दानापुर-जोगबनी एक्सप्रेस (दरभंगा-सकरी के रास्ते), जोगबनी-सहरसा एक्सप्रेस, सोनपुर-वैशाली एक्सप्रेस और जोगबनी-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार के दौरे पर हैं। इसी दौरे के क्रम में पीएम मोदी आज बिहार पहुंचे है। बता दें कि 5 दिनों के अंदर में पीएम मोदी दो बार बिहार के दौरे पर रहेंगे। शनिवार को औरंगाबाद और बेगूसराय के ठीक बाद 6 मार्च को वह बेतिया में जनसभा को संबोधित करेंगे।

दरअसल बिहार में महागठबंधन का दामन छोड़ नीतीश कुमार एनडीए के साथ आए और सरकार का गठन किया है। इससे पहले वह बिहार में महागठबंधन के दलों के साथ सरकार चला रहे थे। ऐसे में 18 महीनों में पहली बार होगा जब पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक साथ सार्वजनिक मंच साझा किया।

12 जुलाई 2022 को एक साथ दिखे थे मोदी-नीतीश

हालांकि इससे पहले बिहार में एनडीए यानी भाजपा और अन्य समर्थक दलों के साथ मिलकर 9वीं बार सीएम पद की शपथ लेने वाले नीतीश कुमार नरेंद्र मोदी से मिलने दिल्ली गए थे और वहां दोनों की मुलाकात भी हुई थी। लेकिन, सार्वजनिक मंच पर दोनों 18 महीने के अंतराल के बाद पहली बार एक साथ मंच पर नजर आए।

दोनों ने अंतिम बार 12 जुलाई 2022 में एक साथ मंच साझा किया था। दोनों तब बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह कार्यक्रम के मौके पर एक मंच पर थे। बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनने के बाद पीएम मोदी का यह पहला बिहार दौरा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)